जमशेदपुर : झारखंड में कोरोना महमारी की वजह से सात महीना बाद आज रविवार से खुल गया जिम व बार ।
बार एवम जिम मालिको ने अपने आपने बार एवम जिम को पूरी तरह सफाई कर सेनेटाइजर का छिड़काव कर रात में ही चका चक कर दिए थे और आज समय के अनुशार खुलना और बंद करने का पालन बार एवम जिम मालिक करेंगे जो सरकार के गाइडलाइन है।
उमीद की तरह नही पहुचे बार एवम जिम में लोग, अपनी कोरोना महमारी से बचते हुए लोग डर कर बार में पहुँच रहे है।
अब लोग शराब का बार & जिम खुला,मालिक खुश के लिए जंहा तन्हा सेवन नही कर बार मे सेवन करेंगे जिसे बार मालिको का कारोबार बढ़ेगा।
पहले की तरह बार मे नही है भीड़ , फिरभी बार मालिक खुश है केव कि बार खुल गया , पहले की तरह आज बार मे कम लोग पहुँचे ।