बार & जिम खुला,मालिक खुश

2
आजाद मार्केट टेल्को का श्याम इलेक्ट्रॉनिक

जमशेदपुर : झारखंड में कोरोना महमारी की वजह से सात महीना बाद आज रविवार से खुल गया जिम व बार ।
बार एवम जिम मालिको ने अपने आपने बार एवम जिम को पूरी तरह सफाई कर सेनेटाइजर का छिड़काव कर रात में ही चका चक कर दिए थे और आज समय के अनुशार खुलना और बंद करने का पालन बार एवम जिम मालिक करेंगे जो सरकार के गाइडलाइन है।
उमीद की तरह नही पहुचे बार एवम जिम में लोग, अपनी कोरोना महमारी से बचते हुए लोग डर कर बार में पहुँच रहे है।

अब लोग शराब का बार & जिम खुला,मालिक खुश के लिए जंहा तन्हा सेवन नही कर बार मे सेवन करेंगे जिसे बार मालिको का कारोबार बढ़ेगा।
पहले की तरह बार मे नही है भीड़ , फिरभी बार मालिक खुश है केव कि बार खुल गया , पहले की तरह आज बार मे कम लोग पहुँचे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महिलाओं को राजनीति में सक्रिय रूप से आगे बढ़ने की जरूरत है : पवन

Sun Nov 1 , 2020
जमशेदपुर : आज रविवार को एनसीपी युवा मोर्चा जिला सराईकेला खारसवा की बैठक गम्हरिया बजार मे संपन्न हुई।बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डाँ पवन पाण्डेय उपस्थित थे। कार्यक्रम में बडी संख्या में महिलाओं ने एनसीपी का दामन थामा। महिलाओं को संबोधित […]

You May Like

फ़िल्मी खबर