गोविंदपुर सामुदायिक विकास मैदान में गोविंदपुर विकास परिषद के संजोजक राजेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में शोक सभा एवम श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया। की अध्यक्ष राम कुमार सिंह एव्म संचालन रमेश अग्निहोत्री ने किया ।
शोक सभा में सीडीएस विपिन रावत एव् 12 देश भक्तो को पुष्प चढ़ा कर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी । शोक सभा का संबोधन वासिसत् पांडे, संजय पाठक, भारत यादव, सुरेंद्र बहादुर सिंह, शशि भूषण सिंह, जितेंद्र सिंह, ने किया । राजेंद्र सिंह ने संबोधन मै कहा कि सभी देशभक्तो के जज्बे को सलाम करता हूँ जिन्होंने देश का मान समान और भारत माता की रक्षा कर के बढ़ाया । मुख्य रूप से अमित मिश्रा, जलविंदर् सिंह, मनोज सिंह, अरुण यादव, नरेश प्रसाद, मंटू सुक्ला, बाबू शाहब, संजीव सिंह, राजीव सिंह, चंद्रशेखर सिंह, अजय सिंह, सुधीर सिंह, संतोष सिंह,पटेल जी, मनोज भगत, सुरेश सिंह , रांविजय सिंह, राकेश कुमार सिंह, अनिल कुमार, कुमार जी, पिंकी सिंह, वम अनेको महिलाअो ने पुष्प चढ़ा कर अश्रुपूर्ण सर्धांजलि अपृत किया गया।