जमशेदपुर : टेल्को थाना अंतर्गत रामाधीन बागान के सामुदायिक विकास भवन में रखे टेंट हाउस के सामानों की चोरी चोरों ने कर ली। घटना गुरुवार देर रात की है सुबह कुछ लोगों ने सामुदायिक भवन का ताला टूटा देखा तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। लोगों ने तुरंत ही इसकी सूचना आरके टेंट हाउस के मालिक और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा। इधर टेंट हाउस के मालिक बैजनाथ रजक ने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से टेंट हाउस का कारोबार करते हैं। वे सामुदायिक विकास भवन में ही टेंट हाउस के ज्यादातर सामान रखते हैं। गुरुवार रात चोरों ने सामुदायिक भवन का ताला तोड़कर उसमें रखे 30 टेबल की चोरी कर ली। चोरी गए सामानों की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। इधर, बढ़ रही चोरी की घटनाओं को लेकर लोग काफी चिंतित नजर आए। इस संबंध में थाना में लिखित शिकायत की गई है। चोरी की घटना बढ़ती जा रही है।