सोपोडेरा गांधी मैदान को भू माफियाओं से बचाने हेतु ग्रामीणों के द्वारा अंचल कार्यालय में प्रदर्शन किया गया

जमशेदपुर: पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सोपोडेरा गांधी मैदान को भू माफियाओं से बचाने हेतु ग्रामीणों के द्वारा अंचल कार्यालय में प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री श्री दुलाल भुइयां ने किया। सभी ग्रामीण पदयात्रा करते हुए अंचल कार्यालय पहुंचे विरोध प्रदर्शन के बाद अंचलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की जानकारी दी । सार्वजनिक खेल मैदान को बचाने के लिए गुहार लगाई। ग्रामीणों के साथ उक्त जमीन का असली उत्तराधिकारी सिगो हेससा भी प्रदर्शन कार्यक्रम में उपस्थित थी। अंचलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि उक्त जमीन पर अभी किसी तरह की कार्रवाई नहीं होगी जब तक जांच पूरी न हो जाए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री दुलाल भुइयां झामुमो नेता सागेन पूर्ति, राजू सामंत, बहादुर किसकु, स्वपन करवा, मधुसूदन मुंडा, प्रभु राम मुंडा, राम मुखी, रामाकांत करवा, प्रकाश सांडील, भूपति सरदार, जेना जामुदा ,छोटे सरदार, डॉ भादुक, किसनो हेमरोम उमेश पुराण, शंकर प्रजापति, बबलू करवा, पीके करवा, मंगल मुखी, मंगल करवा ,यीशु करवा, रघु करवा, अमर कुमार, हेमो देवी ,सीता देवी, सावित्री मुखी ,रश्मिता मुखी, फूलवती करवा, शिव कुमार सिंह ,सुरेंद्र सिंह,साजन मुखी आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गोपेश्वर जयंती के मौके पर सुबह से सुंदरकांड और रक्तदान दोनों साथ साथ होगा

Fri Dec 10 , 2021
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के प्रांगण में एक बैठक बुलाई गई। जिसमें अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आर के सिंह के साथ साथ सभी कमिटी मेम्बर, आफिस बेयरर, एक्टिव मेम्बर, आर के सिंह फैंस क्लब और सभी ब्लड कोऑर्डिनेटर मौजूद थे। महामंत्री आर के सिंह ने विषय प्रवेश कराते […]

You May Like

फ़िल्मी खबर