त्रिदिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन 1 मार्च से 3 मार्च तक टेल्को श्रीराममंदिर, ज्ञानमण्डप में

भव्य त्रिदिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव के लिये प्रेस वार्ता सम्पन्न

श्री शिवशक्ति परिवार,जमशेदपुर प्रत्येक वर्ष भव्य आयोजन करता आया है

जमशेदपुर : टेल्को के श्री श्री राममंदिर ज्ञान मंडप में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें महोत्सव से जुड़ी जानकारी दी गई।
धार्मिक व आध्यात्मिक संस्था श्री शिवशक्ति परिवार,जमशेदपुर द्वारा विगत 13 वर्षों से शहर जमशेदपुर में महाशिवरात्रि महोत्सव व भव्य शिव बारात का आयोजन करती आई है। इस वर्ष भी 14 वां भव्य त्रिदिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन 1 मार्च से 3 मार्च तक टेल्को श्रीराममंदिर, ज्ञानमण्डप में करने जा रही है।जिसमें पहले दिन 1 मार्च को प्रातः 11 बजे से वृषभ ध्वजरोहण, महारुद्राभिषेक और महामृत्युंजय मंत्र जाप तथा संध्या 5 बजे से धार्मिक प्रवचन अयोध्या से पधारे पूज्य आचार्य श्री कमलनयन दास जी द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा।उसके बाद अर्धरात्रि में शिव विवाह रस्म अदायगी होगी।दूसरे दिन 2 मार्च को प्रातः 10 बजे से शहर के प्रसिद्ध भजनगायक साईं चंचल एवं टीम द्वारा मनमोहक भजन प्रस्तुति व तत्पश्चात अपराह्न 2 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम व उपस्थित कैलाशियों का परिचय और सम्मान समारोह का भव्य आयोजन होगा,जिसमें 15 राज्यों से आये हुये 131 कैलाशियों और संतजनों को सम्मानित किया जायेगा,जिनके माध्यम से 310 दिनों से रिकार्ड अनवरत ऑनलाइन प्रवचन के साक्षियों को भी सम्मानित किया जाएगा,जो अभूतपूर्व व अद्भुत होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल 5 अलग-अलग नृत्य समूह के प्रतिभागियों को भी मंच से सम्मानित किया जायेगा। महोत्सव के अंतिम दिन 3 मार्च को 11 बजे से विशाल भंडारा व दोपहर 2 बजे से धार्मिक परम्पराओं और श्रद्धालुओ के आस्था का निर्वहन करते हुये तथा सरकार के कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुये सांकेतिक और सीमित संख्या में शिव बारात की मनोरम झाँकी परम्परागत और पूर्व निर्धारित मार्ग से सौहार्दपूर्ण वातावरण में निकाली जायेगी, शिव बारात टेल्को राममंदिर से टेल्को बरुआ कैंटीन,हिलटॉप स्कूल,न्यू मार्केट,आजाद मार्केट,लेबर ब्यूरो, रिंग रोड होते हुये खडंगाझार मार्केट,प्लाजा होते हुये श्री राममंदिर आकर सम्पन्न होगी।इस शिव बारात का मुख्य आकर्षण का केन्द्र 41 फिट का काँवर, रथ,घोड़ा, बैंड बाजा,सिंघा बाजा,भूत-प्रेत,अघौरी-साधु आदि के वेश-भूषा में मनोरम झाँकी होगी जो नगरवासियों को देखने को मिलेगा। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।महोत्सव को सफल बनाने के लिये अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस आयोजन को सफल बनाने में श्री शिवशक्ति परिवार जमशेदपुर के समस्त सेवादार एवं सहयोगी प्रयासरत है। आज के प्रेस वार्ता में मुख्यरूप से शेखर सिंह, विजय शर्मा, विजय पांडेय,संतोष कुमार,संजीव श्रीवास्तव,मुकेश करन, कैलाशी अशोक जायसवाल,आशीष वर्मा,आदर्श कुमार,आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उप श्रमायुक्त कार्यालय जमशेदपुर में त्रिपक्षीय वार्ता

Sat Feb 26 , 2022
जमशेदपुर: पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार उप श्रमायुक्त कार्यालय जमशेदपुर में त्रिपक्षीय वार्ता हुई। ज्ञात हो कि पुलिस प्रशिक्षण केंद्र राखा में कार्यरत ठेका मजदूरों का न्यूनतम मजदूरी नहीं मिलने, पीएफ का सही-सही जानकारी उपलब्ध नहीं कराने, तथा ईएसआई कार्ड के साथ-साथ सुरक्षा साधन उपलब्ध नहीं कराने, को लेकर वार्ता […]

You May Like

फ़िल्मी खबर