KBC के नाम पर महिला से की गई सवा लाख की ठगी

1

जमशेदपुर/पानीपत : कौन बनेगा करोड़पति। इस शो से शायद ही कोई होगा, जो परिचित न हो। इस शो के नाम से भी ठगी की जा रही है। पानीपत में ऐसा वाकया सामने आया है। ठग ने खुद को स्टेट बैंक आफ इंडिया मेरठ का सहायक प्रबंधक बताकर बत्रा कालोनी के मजदूर की बेटी को वाट्सएप पर काल कर कौन बनेगा करोड़पति लक्की ड्रा में में 25 लाख रुपये की लाटरी निकलने का झांसा देकर 1 लाख 12 हजार 100 रुपये ठग लिए। पीड़ित तीन महीने तक थाना माडल टाउन के चक्कर लगाती रही। सीएम विंडो पर शिकायत देने पर मामला दर्ज किया गया
बत्रा कालोनी में किराये पर रहने वाले विनोद कुमार की पत्नी सीता ने सीएम विंडो में शिकायत दी कि वह और उनके पति फैक्ट्री में काम करते हैं। उनके तीन बेटे और एक बेटी है। बेटी काजल (15) 9वीं कक्षा में पढ़ती है। 16 जुलाई को काजल के मोबाइल फोन पर काल आई। बोला कि मेरठ के भोला रोड स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया का सहायक प्रबंधक अरुण वर्मा बोल रहा है। आपकी कौन बनेगा करोड़पति में 25 लाख रुपये की लाटरी लगी है। बैंक खाते में पेमेंट डलवानी है। खाता की जानकारी भेज दें।
सबूत के तौर पर भेजी आइडी
युवक ने सुबूत के तौर पर आधार कार्ड और नौकरी के आइकार्ड की कापी वाट्सएप पर भेज दी। कर्मचारियों के साथ काम करने की फोटो भी भेजी। युवक ने बेटी, उसे व पति को कहा कि तीन दिन में जीएसटी के एक लाख रुपये उसके खाते में जमा करा दें। नहीं तो लक्की ड्रा रद हो जाएगा।
ब्‍याज पर रुपये लिए
उसने फैक्ट्री मालिक, रिश्तेदारों और ब्याज पर रुपये लिए और बताए गए खाते में 121000 रुपये जमा करा दिए। इसके बाद भी उनसे 17000 और जमा कराने को कहा गया। बोला कि मीडिया वाले घर आएंगे और इंटरव्यू लेंगे। इससे उन्हें शक हुआ और आरोपित से रुपये लौटाने को कहा। उन्हें गुंडे भेजकर जान से मारने की धमकी देने लगा। ठग ने बैंक के सहायक मैनेजर के आई कार्ड व आधार कार्ड भेजे थे, वे भी फर्जी थे।
सीएम विंडो पर हुई सुनवाई
पीड़ित सीता ने बताया कि माडल टाउन थाना पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की। सीएम विंडो में शिकायत की गई। माडल टाउन थाना पुलिस ने ठगी की मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

छठ महापर्व पर गाइडलाइन संशोधन लोकआस्था का महाविजय -अंकित आनंद

Tue Nov 17 , 2020
जमशेदपुर : महापर्व छठ पर नदी, तालाबों एवं सार्वजनिक घाटों पर छठ महापर्व करने की संशोधित गाइडलाइंस जारी होना लोकआस्था का महाविजय है। यह झारखंड सरकार की हठधर्मिता, अतिचार और तुष्टिकरण की बड़ी बड़ी पराजय है। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जमशेदपुर महानगर प्रवक्ता अंकित आनंद ने उक्त बातें कही। […]

You May Like

फ़िल्मी खबर