नई दिल्ली : सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने साल 2021 से इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आईएससी) के परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है। आईएससी बोर्ड में अब छात्रों को इंग्लिश लैंग्वेज, गणित और हिंदी समेत 12 विषयों में प्रोजेक्ट वर्क का सिस्टम लागू कर दिया गया है। इसके अनुसार 100 नंबर के पेपर को दो पार्ट में बांट दिया जाएगा। इसमें एक पार्ट लिखित परीक्षा होगा और दूसरा पार्ट प्रोजेक्ट वर्क का। नए नियम के तहत 100 नंबर के पेपर को 80 और 20 नंबर में बांट दिया गया है। मंगलवार को जारी आदेश के मुताबिक पेपर में 80 नंबर की लिखित परीक्षा होगी और 20 नंबर प्रोजेक्ट के आधार पर दिए जाएंगे। इससे पहले 18 विषयों में यह नियम लागू हो चुका है। छात्रों के प्रोजेक्ट का मूल्यांकन स्कूल समेत बाहरी परीक्षक भी करेंगे। प्रोजेक्ट वर्क लागू इन विषयों में लागू किया गया- इंग्लिश लैंग्वेज, लिट्रचेर इन इंग्लिश, इंडियन लैंग्वेज, मॉर्डन फॉरेन लैंग्वेज, क्लासिकल लैंग्वेज( अरेबिक, संस्कृत, पार्शियन), इलेक्टिव इंग्लिश, गणित, इलेक्ट्रसिटी एंड इलैक्ट्रानिक्स, इंजीनियरिंग साइंस, जियोमैट्रिकल एंड मैकेनिकल ड्राइंग, जियोमैट्रिकल एंड बिल्डिंग ड्राइंग, हिंदी)। नए परीक्षा पैटर्न को लेकर अभी तक आईएससी बोर्ड की तरफ से सैंपल पेपर जारी नहीं हुआ है, जिससे छात्रों को परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न को लेकर परेशानी हो रही है। इसके लिए छात्रों को कुछ दिन का इंतजार करना होगा। हांलाकि, नए परीक्षा पैटर्न जारी होने से छात्रों की तैयारी पर असर पड़ रहा है।
Next Post
उत्तरी छोटा गोविंदपुर महिला आजीविका सखी मंडल का स्थापना दिवस मनाया गया
Wed Dec 16 , 2020
जमशेदपुर : उत्तरी छोटा गोविंदपुर महिला आजीविका सखी मंडल का स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छोटी बच्चियों की गीत से प्रारंभ हुई । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सखी मंडली एवं पंचायत प्रभारी प्रकाश दुबे कर रहे थे , जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड विधानसभा के सचेतक […]

You May Like
-
1 year ago
एक दिवसीय नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया