जमशेदपुर : उत्तरी छोटा गोविंदपुर महिला आजीविका सखी मंडल का स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छोटी बच्चियों की गीत से प्रारंभ हुई । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सखी मंडली एवं पंचायत प्रभारी प्रकाश दुबे कर रहे थे , जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड विधानसभा के सचेतक सह जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी उपस्थित थे, विशिष्ट अतिथि क्षेत्र के सीओ अनुराग तिवारी जिला पार्षद सुनीता साह एवं मौके पर उपस्थित सखी मंडल की सदस्यों ने विधायक को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से मिना देवी, सरस्वती देवी, कांता देवी, आशा देवी सुनील सिंह ,चंदन ठाकुर संतोष विश्वकर्मा वीरू वर्मा छोटू सिंह उपेंद्र सिंह नारायण साधू सिंह विधायक प्रतिनिधि विजय महतो नौमी सिंह कांता देवी जुगनू वर्मा आदित्य यादव सचिन यादव आकाश सिंह युवराज यादव भरत सिंह आदि महिला समूह के सदस्य और जेएसएलपीएस से ब्लॉक को ऑर्डिनेटर एवं अन्य पदाधिकारी के साथ-साथ लगभग 500 की संख्या में महिलाएं तथा क्षेत्र के कुछ गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
Next Post
नुवोको विस्तास कॉर्प लिमिटेड जोजोबेरा सीमेंट प्लांट के ठेकेदार मज़दूरो की कैन्टीन खोलने की मांग
Wed Dec 16 , 2020
जमशेदपुर: नुवोको विस्तास कॉर्प लिमिटेड जोजोबेरा सीमेंट प्लांट के ठेकेदार मज़दूरो की कैन्टीन खोलने की मांग की है। मजदूरों को कैन्टीन नही खुलने से खाने में काफी तकलीफ का सामना करना पड़ती है इस लिए नुवोको विस्तास कॉर्प लिमिटेड जोजोबेरा सीमेंट प्लांट के प्रबंधन से मांग करता है की कैन्टीन […]

You May Like
-
2 years ago
विश्व पृथ्वी दिवसके अवसर पर ऑनलाइन आयोजन