उतरी घोड़ाबांधा पंचायत बारीनगर में नव निर्मित सड़क का नामकरण शेख़ भिखारी रोड़ के नाम से स्थापित किया गया

जमशेदपुर: झारखंड के रांची जिला के बुडमो गांव में जन्म लिए झारखंड के वीर सपूत शेख़ भिखारी अंसारी ने 1857 में अंग्रेजो के ख़िलाफ़ जंग के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी के 164 वें शहादत दिवस पर उतरी घोड़ाबांधा पंचायत बारीनगर में नव निर्मित सड़क जो की उतरी घोड़ाबांधा पंचायत भवन को जाता है जिसका नामकरण शेख़ भिखारी रोड़ के नाम से स्थापित किया गया ।
जिसका उद्घाटन समाज सेवी इम्तियाज़ अहमद ने किया मक़सद युवा पीढ़ी अपने स्वतंत्रता सेनानियों को याद रखें और उनकी स्मृति बनी रहे इससे पहले इशाले सवाब के लिए फातिया खानी हुई, मौके पर झामुमो नेता अमीर अली अंसारी, कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष आमिर सोहेल, सहनवाज सोनी, अली अख़्तर, तनवीर आलम, अमान, जुम्मन, मो, शमीम, बब्लू भाई, हमीद, राजा, सरफराज खान आदि काफ़ी संख्या में बस्ती वासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिरसानगर मण्डल में 200 जरूरतमंदों में कंबल एवं मार्क्स वितरण किया

Sat Jan 8 , 2022
जमशेदपुर: वैश्विक महामारी करोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है। आप महामारी के बचाव हेतु गाइडलाइन का अवश्य पालन करें और मार्क्स पहनकर ही जरूरत होने पर बाहर निकले। इस बीच कड़ाके की ठंड ने क्षेत्रवासियों पर कहर बरसा रखा है, प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जमशेदपुर […]

You May Like

फ़िल्मी खबर