



जमशेदपुर : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव 2021 के उद्घाटन समारोह में छत्तीसगढ़ के कलाकारों ने गौर सिंग और वाद्य यंत्र मांदर भेंट किया। तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में 7 देश, भारत के 27 राज्य एवं 6 केंद्र शासित प्रदेश के 1000 से ज्यादा कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुतियां। मुख्यमंत्री ने कहा यह नृत्य महोत्सव ऐसे वर्गों के लिए सम्मान है जो शैक्षणिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े रहें हैं। कार्यक्रम से जनजाति वर्ग को ऊर्जा मिलेगी और वे अपनी सभ्यता एवं संस्कृति को अक्षुण्ण रख सकेंगे। झारखण्ड सरकार आदिवासी समुदाय को आगे बढ़ाने का काम कर रही है।