विश्व एड्स दिवस पर डालसा ने लोगों को जागरूक किया

82

जमशेदपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा विश्व एड्स दिवस पर पीएलवी द्वारा लोगों को एड्स के बारें में जागरूक किया गया । इस मौके पर पोटका सीएचसी में चिकित्सा प्रभारी डॉ मृत्युंजय धबोड़ीया के उपस्थिति में डालसा के पीएलवी चयन कुमार मंडल , डोबो चाकिया , छाकु माझी के द्वारा उपस्थित मरीजों एवं उनके परिजनों को एड्स के बारे में जानकारी दिया गया और बताया गया कि एड्स की जानकारी ही इसका बचाव है । पीएलवी ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि एड्स किसी को छूने से नही होता है । यह खून से जुड़े प्रोडक्ट(गन्दी सुई या बिना जाँच वाला खून चढ़ाने से , असुरक्षित यौन संपर्क बनाने से एवं एड्स पीड़ित गर्भवती महिला से उसके बच्चे को भी हो जाता है । सरकार द्वारा एचआईवी पॉजिटिव व्यति को दवा लेने के लिए एवं अस्पताल आने जाने के लिए राज्य सुरक्षा पेंशन के तहत हर माह एक हजार रूपये भी दिए जाते हैं । चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर मृत्युंजय धबोड़िया ने कहा कि जमशेदपुर में प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में एचआईवी के 3961मरीज हैं । उन्होंने कहा कि एड्स के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए सरकार के साथ-साथ डालसा के अलावे कई एनजीओ भी इस क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे हैं । मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ मृत्युंजय धबोड़ीया,पीएलवी चयन कुमार मंडल,डोबो चाकिया,छाकु माझी एवं स्वास्थ विभाग के पूरे टीम मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भाजपा महानगर की बैठक हुई , प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के प्रवास कार्यक्रम पर बनी रूपरेखा

Tue Dec 1 , 2020
भाजपा महानगर की तैयारियां अंतिम चरण में, प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत की हो रही प्रतीक्षा -गुंजन जमशेदपुर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश तीन दिवसीय कोल्हान प्रवास कार्यक्रम के तहत 7 दिसम्बर को जमशेदपुर आ रहे हैं। जमशेदपुर में एकदिवसीय प्रवास के तहत प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश भाजपा […]

You May Like

फ़िल्मी खबर