डीसी सूरज कुमार ने चौक-चैराहों, हाट बाजार, मॉल व दुकान में कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु गहन मास्क चेकिंग अभियान चलाया

31

जमशेदपुर : डीसी सूरज कुमार ने चौक-चैराहों, हाट बाजार, मॉल व दुकान में कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु गहन मास्क चेकिंग अभियान चलाया ।साथ ही लोगों को मास्क का प्रयोग करने के प्रति जागरुक किया जा रहा है। इस क्रम में जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने राहगीरों के बीच मास्क का वितरण किया तथा बिना मास्क के सड़क पर दिखे लोगों को मास्क पहनने की सख्त चेतावनी दी । पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न सार्वजनिक स्थलों हाट-बाजार, मॉल व दुकानों का निरीक्षण कर लोगों को कोविड नियमों के अनुपालन व मास्क के उपयोग के प्रति सतर्क-सजग व सावधान किया गया। लोगों को समझाया गया कि आवश्यक है कि सभी लोग साफ-सफाई, मास्क, सेनेटाईजर एवं सामाजिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करें एवं दूसरों को भी ऐसा करने हेतु प्रेरित करें। इससे हम कोरोना वायरस से स्वयं का एवं अपने परिवार का बचाव कर सकते हैं। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क पहनने की अनिवार्यता के प्रति सजग करना है, ताकि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क पहने घर से बाहर न निकलें एवं इसकी अहमियत को समझें। इसमें सभी लोगों का सहयोग आपेक्षित है।
इस दौरान दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गयी कि कोई भी दुकानदार बिना मास्क पहने सामग्रियों का क्रय-विक्रय नही करेंगे। सभी लोग मास्क का प्रयोग अवश्य करें एवं बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को सामान न दें। साथ हीं पदाधिकारियों द्वारा सभी दुकानदारों/प्रतिष्ठान संचालकों को निदेशित किया गया कि सभी अपने-अपने दुकानों/प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई का समुचित ध्यान रखें । इस दौरान लोगों को कोविड के बढ़ते मामलो एव दुष्प्रभाव से अवगत कराया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नहीं थम रहा कोरोना का कहर, महाराष्ट्र में लग सकता है 8 से 15 दिनों का लॉकडाउन !

Sun Apr 11 , 2021
महाराष्ट्र में कोरोना की बेकाबू स्पीड के बीच उद्धव ठाकरे ने सख्त लॉकडाउन का दिया संकेत महाराष्ट्र में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए 8 दिन या 15 दिनों का सख्त लॉकडाउन लग सकता है इस पर पर आखिरी फैसला रविवार और सोमवार को होने वाली कई बैठकों के बाद […]

You May Like

फ़िल्मी खबर