दिल्ली में हुए बवाल ,गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर आपातकालीन बैठक

1

जमशेदपुर/नई दिल्ली: दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा की घटना के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने आपातकालीन बैठक बुलाई है। इस बैठक में गृह मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं,
इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने बयान जारी कर कहा है कि जिन्होंने हिंसा की है उनसे हमारा कोई लेना देना नहीं है। हिंसा करने वालों से हम खुद को अलग करते हैं. हम हिंसा की निंदा करते हैं,किसान मोर्चा ने कहा कि हम किसानों को गणतंत्र दिवस परेड में अभूतपूर्व भागीदारी के लिए धन्यवाद देते हैं।
बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर संयुक्त किसान मोर्चा ने ट्रैक्टर रैली निकालने की घोषणा की थी. इसी दौरान किसानों के निर्धारित मार्गों पर ना जाने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में कई स्थानों पर उनके और पुलिस के बीच मंगलवार को झड़प हो गई।
कई किसान लाल किला परिसर में भी दाखिल हो गए और अपना झंडा गुंबद पर लगा दिया. हालांकि बाद में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को परिसर से हटा दिया।
पुलिस ने शहर के कई हिस्सों में आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज भी किया. आईटीओ पर गुस्साए किसानों ने एक बस में तोड़फोड़ भी की. दिल्ली पुलिस ने राजपथ पर आधिकारिक गणतंत्र दिवस परेड समाप्त होने के बाद ही किसानों को निश्चित मार्गों पर ट्रैक्टर परेड निकालने की अनुमति दी थी। किसानों के मध्य दिल्ली की ओर जाने के हठ के बाद अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई।
राष्ट्रीय राजधानी से लगे सिंघू और टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के कुछ समूह मंगलवार की सुबह पुलिस के अवरोधकों को तोड़कर दिल्ली में दाखिल हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

छत्तीसगढ़ी एकता साहू परिवार की ओर से भालूबासा शीतला मंदिर के समीप झंडोत्तोलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया

Tue Jan 26 , 2021
जमशेदपुर: गणतंत्र दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ी एकता साहू परिवार की ओर से भालूबासा शीतला मंदिर के समीप झंडोत्तोलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।देश के स्वतंत्रता सेनानियो को याद कर उनके बलिदानो का स्मरण किया गया, मुख्य रूप से पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार , हेमा साहू , राजा […]

You May Like

फ़िल्मी खबर