पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम की जय हो

4

जमशेदपुर : कोरोना बीमारी को देखते हुए खुद को स्वस्थ रखने की दृष्टि से बनी पूर्व सैनिक सेवा परिषद की फिटनेस टीम जय हो ने आज सुबह 5:30 बजे से दलमा ट्रैकिंग किया। जय हो टीम में तीनों सेनाओं से सेवानिवृत्त जांबाज़ सैनिकों के अलावा शहर के तमाम युवा एवं अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हर उम्र के लोग सदस्य के रूप में जुड़े हुए हैं। टीम के सदस्य प्रत्येक दिन अपने अपने क्षेत्र स्थित पार्क में नियमित योगा व्यायाम करते हैं। जबकि सप्ताह में 1 दिन रविवार को सामूहिक अभ्यास किया जाता है। इसमें मनोरंजन खेल के साथ-साथ विभिन्न योगा साधना के माध्यम से शरीर को स्वस्थ रखने के उपाय बताएं एवं सिखाए जाते हैं। आज इस कार्यक्रम के तहत जय हो टीम वेभ इंटरनेशनल होटल के सामने से दलमा चढ़ते हुए जंगल के रास्ते खड़ी पहाड़ी चढ़ने का आनंद लिया। आज पूर्व सैनिकों को अपने बीते दिनों की याद ताजा हो गई। साथ ही अपनी शारीरिक क्षमता का भी एहसास हुआ। इस टीम की अगुवाई कर रहे पूर्व वायु सैनिक आनंद पाठक एवं जमशेदपुर एडवेंचर टीम के कोच रमेश जी ने नेतृत्व किया। 40 सदस्यों की टीम ने आज बिना किसी नुकसान के अपना मिशन को सफलतापूर्वक पूरा किया। पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिला अध्यक्ष बृज किशोर सिंह ने दलमा गेस्ट हाउस के समीप पूरे टीम का हौसला बढ़ाते हुए टीम वर्क की सराहना की और कहा कि आने वाले हर 3 महीनों में जय हो टीम ट्रैकिंग कैंप करेगी। परिषद के प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्याय सुशील कुमार सिंह ने कहा की उम्र कोई बाधा नहीं है किसी भी मिशन में अगर मान लो तो हार और ठान लो तो जीत है क्योंकि जब आप सकारात्मक तरीके से किसी भी काम में आगे बढ़ते हैं तो आपके शरीर के साथ साथ दैवी शक्तियां भी आपका साथ देती हैं।और आपका मिशन प्रतिकूल परिस्थिति में भी पूरा होता है। अतः किसी भी काम को करने से पहले आपका लगन काम के प्रति निष्ठा एवं निरंतर प्रयास बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। जय हो टीम के संयोजक हरेंदु शर्मा जी ने पूरे टीम के आने जाने की व्यवस्था नाश्ता की व्यवस्था उपलब्ध कराए थे। इस कैम्प में मुख्य रूप से प्रदेश संगठन मंत्री राजीव रंजन प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर कमल शुक्ला सह मंत्री अभय सिंह शिव शंकर चक्रवर्ती सचिकान्त मिश्रा अरविंद सिंह मणिदीप राजीव रंजन हंसराज सिंह अनुज सिंह ओमेंद्र कुमार पंकज कुमार अनिल राय राजेश ताहिर हुसैन सूर्यकांत शौर्य वेद प्रकाश महेश जोशी जयदीप दास गणेश राव संजय दुबे गौतम राजा आर्य स्वराज सिंह अंकुर सिन्हा प्राभाकर इकबाल आलम आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गोबिन्दपुर मंडल स्थित राहरगोरा व यशोदा मंदिर प्रांगण में हुआ भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी का भब्य स्वागत

Sun Oct 11 , 2020
जमशेदपुर : कोरोना महामीर के चपेट में कई लोग आ चुके है ऐसे में लोगो को रोजगार नही मिल पा रहा है। इसको देखते हुए गरीब असहाय परिवार को पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के द्वारा उनके घर तक लगातार खाद्य सामग्री, मास्क, सेनिटीज़र का वितरण किया गया है। इसको देखते […]

You May Like

फ़िल्मी खबर