राज्य के लगभग एक लाख विद्यार्थी आईटीआई की परीक्षाओं से वंचित :- भाजपा

6

युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही श्रम विभाग, सीएम लें संज्ञान :- कुणाल षाड़ंगी

जमशेदपुर: भारतीय जनता पार्टी ने आईटीआई की परीक्षा से वंचित लगभग एक लाख विद्यार्थियों के भविष्य की चिंता करते हुए झारखंड सरकार के श्रम विभाग की कार्यसंस्कृति पर गंभीर सवाल खड़ा किया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता से मिलकर दर्जनों आईटीआई छात्रों ने अपनी समस्याओं से संबंधित विषयों को रखते हुए हस्तक्षेप का आग्रह किया था। युवा हितों की चिंता करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने मंगलवार को बीते एक वर्ष से लंबित आईटीआई परीक्षा के मुद्दे पर हेमंत सरकार को घेरा। राज्य में कुल 324 आईटीआई प्रशिक्षण केंद्र संचालित हैं। इनमें से 264 एनसीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त हैं। अनुमानित आंकड़े के अनुसार लगभग एक लाख विद्यार्थियों की भविष्य संकट में है। कोरोना महामारी की वजह से झारखंड सरकार लगातार आईटीआई परीक्षाओं को टालती रही है। ऐसे में अब इन विद्यार्थियों के समक्ष गंभीर संकट उतपन्न हो चुकी है। वर्तमान सापेक्ष्य में उन्हें ना तो नौकरी मिलेगी और ना ही डिप्लोमा में नामांकन। भारतीय जनता पार्टी ने भी सरकार के इस निर्णय की आलोचना करते हुए अविलंब छात्र हितों में निर्णय लेने की माँग झारखंड सरकार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि एक साल में पाँच लाख युवाओं को रोजगार देने का दावा करने वाली सरकार की सच्चाई सबके सामने है। सरकार आईटीआई की परीक्षाएं आयोजित करने से भाग रही है। कहा कि राज्यभर के कॉलेजों में पीजी, स्नातक, डिप्लोमा, बीएड, एएनएम की परीक्षाएं आयोजित हो चुके हैं। दसवीं से लेकर पीजी तक कि पढ़ाई सामान्य रूप से प्रारंभ की जा चुकी है। परिवहन व्यवस्था और हाट बाज़ारें भी सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं। ऐसे में आईटीआई छात्रों के संग झारखंड सरकार का विभेदपूर्ण रवैया समझ से परे है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार के श्रम विभाग की अकर्मण्यता पर संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अविलंब आईटीआई छात्रों के हितों में निर्णय लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

किसानों के मुद्दे पर कांग्रेसियों के कहा-अहंकारी हैं मोदी सरकार

Tue Feb 9 , 2021
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान मेंझारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उराॅव के निर्देशानुसार प्रेस वार्ता का आयोजन जिला अध्यक्ष बिजय खाॅ के अध्यक्षता में आयोजित किया गया।प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम ने कहा कि 75 दिन से […]

You May Like

फ़िल्मी खबर