जमशेदपुर| महाराष्ट्र के विद्या निकेतन स्कूल एंड जूनियर कॉलेज, पंचगनी में सी.बी.एस.ई. नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप 28-30 दिसंबर तक आयोजित किया गया, जिसमें विद्या भारती चिन्मय विद्यालय की अंडर-17 कंपाउंड बॉयज़ टीम (राज छत्तर, ध्रुव महतो, हर्ष नाग एवं पीयूष मिश्रा) ने स्वर्ण पदक हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। विद्यालय प्राचार्या श्रीमती मीना विल्खू ने प्रशंसनीय शब्दों के साथ विजेता टीम और विद्यालय के खेल विभाग को बधाई व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
सी.बी.एस.ई. नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में विद्या भारती चिन्मय विद्यालय के अंडर-17 कंपाउंड बॉयज़ टीम को गोल्ड
