घोड़ाबांधा में बंद नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोरोना के तीसरे चरण से पूर्व चालू करने की मांग

4

जमशेदपुर :झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान प्रमंडल के प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने छोटा गोविंदपुर थाना, के घोड़ाबांधा में बंद नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओरझारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता , पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त सूरज कुमार , जिला के सिविल सर्जन श्री अरविंद कुमार लाल की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए , इसे कोविड के तीसरे चरण प्रारंभ होने के पहले स्वास्थ्य केंद्र की शुरुआत करने की निवेदन पूर्वक माँग की है। आज जम्मी भास्कर, सिविल डिफेंस के जोनल प्रमुख रोहित कुमार, डॉ सुजीत झा, उप मुखिया संघ के अध्यक्ष सतवीर बग्गा,सर्विलांस टीम के उदय कुमार ने स्वास्थ्य केंद्र का मुआयना किया, इस अवसर पर कई ग्रामीण भी वहाँ उत्सुकतावश पहुँच कर स्वास्थ्य केंद्र जल्द प्रारंभ कराने की मांग की। कांग्रेस प्रवक्ता सह छोटा गोविंदपुर नागरिक पंचायत समिति के अध्यक्ष जम्मी भास्कर ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री, उपायुक्त एवं सिविल सर्जन को वीडियो भेजकर ध्यान आकृष्ट कराया है घोड़ाबांधा स्थित इस सरकारी अस्पताल के प्रारम्भ होने से अगल बगल स्थित हजारों ग्रामीणों को एम जीएम या सदर जाने की जरूरत नही पड़ेगी, ग्रामीण जिला अस्पतालों के दूर रहने के कारण अपना इलाज कराने मजबूरीवश नही जा पाते है, अस्पताल के उद्घाटन हो जाने पर ग्रामीणों को एमजीएम एवं सदर नही जाना पड़ेगा,एक ही जगह पर घर के पास सभी तरह की सुविधाएं मिलेंगी और जिला अस्पतालों पर अतिरिक्त दबाब भी कम होगा, काँग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि सारे अस्पताल का वीडियो बनाकर स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी, पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त श्री सूरज कुमार जी पूर्वी सिंहभूम के सिविल सर्जन श्री अरविंद कुमार लाल जी को भेजकर अस्पताल को अविलंब उद्घाटन कर शुरुआत करने की निवेदन पूर्वक माँग की है एवं अगल बगल स्थित कंपनियों को भी सामाजिक दायित्व के तहत इन सरकारी अस्पतालों से जोड़ने की माँग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विधायक सरयू राय ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के चरण बैठक की

Sun May 23 , 2021
जमशेदपुर : पूर्वी के विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति सुदृढ़ करने के लिए अपने बिष्टुपुर स्थित आवासीय कार्यालय में विद्युत अधीक्षण अभियंता और कार्यपालक अभियंता के साथ बैठक की। विगत कई दिनों से जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र के सरकारी इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित […]

You May Like

फ़िल्मी खबर