बजट सत्र पर चर्चा के दौरान सुशील मोदी ने गढ़ा नरेंद्र मोदी का नया मतलब

1

नई दिल्ली: बीजेपी के राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने बजट पर बोलते हुए कहा कि इस बजट का देश भर के लोगों ने स्वागत किया। सेंसेक्स ने ऐतिहासिक उछाल भरी लेकिन विपक्ष का काम ही है हर बात पर सवाल उठाना और वो वही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग जन धन खाते का मजाक उड़ाते हैं । लेकिन अगर जन धन खाता नहीं होता तो क्या कोरोना काल में गरीबों तक पैसा पहुंच सकता था? सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अमेरिका में 8 करोड़ लोगों को पैसा पहुंचाने में काफी महीने लग गए जबकि भारत देश में उससे कहीं ज्यादा लोगों को पैसा कुछ दिनों में मिल गया। उन्होंने कहा कि अगर शौचालय और बिजली नहीं होते तो जिस दौरान लोग घरों में बैठकर जो वक़्त गुज़र रहे थे, वह नहीं कर पाते। अगर उज्वला सिलेंडर नहीं मिलते तो गरीबों को चूल्हा जलाने के लिए घर से बाहर निकलना पड़ता। क्या यह सारी योजनाएं अडानी और अंबानी के लिए है या टाटा बिरला के लिए है? यह सारी योजनाएं आम जनता के लिए हैं।

बीजेपी सांसद ने कहा कि लोग चर्चा कर रहे थे कि यह बजट आएगा तो इसमें नए टैक्स लगाए जाएंगे. लेकिन सरकार ने एक भी टैक्स नहीं लगाया जबकि सरकार की आमदनी पहले से कम हुई थी. सुशील मोदी ने दावा किया कि केवल अहंकार के कारण यूपीए की सरकार GST नहीं लागू कर पाई. यूपीए राज्यों को उसका कम्पनशेसन देने से इनकार किया. लेकिन मोदी सरकार ने राज्यों को उनके नुकसान की भरपाई की. उन्होंने कहा कि यह बजट देश को आगे ले जाने वाला, रोजगार पैदा करने वाला और विकास के पथ पर आगे ले जाने वाला बजट है.

इस दौरान सुशील मोदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का नया मीनिंग भी बता दिया….

N- New india
A- Aatm nirbhar bharat
R- Ready for reforms
E- Electronic agri market
N- New Financial Structure
D- Disinvestment
R- Railway and roads
A- Agriculture Reforms

 

M- MSP assured, Helping migrant worker
O- One person company
D- Down to earth
I- Inclusive development

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नुवोको विस्तास कॉर्प लिमिटेड के अंतर्गत ठेका कंपनी के द्वारा मजदूरों का वेतन,ओवरटाइम ,का वेतन नही दिए जाने से मजदूरों ने किया काम काज ठप

Wed Feb 10 , 2021
जमशेदपुर : नुवोको विस्तास कॉर्प लिमिटेड के अंतर्गत ठेका कंपनी के द्वारा मजदूरों का वेतन,ओवरटाइम ,का वेतन नही दिए जाने से मजदूरों ने किया काम काज ठप नुवोको में आये दिन मजदूरों की समस्या बढ़ती जा रही है। कभी किसी की एरियर नही मिलती है तोह कभी लीव बोनस नही […]

You May Like

फ़िल्मी खबर