जमशेदपुर :बिरसानगर संडे मार्केट की ओर जाने वाली रोड जहां वाइन शॉप के सामने एक लंबा पेड़ कल की आंधी में बिजली की तार गिर गई थी ।उससे बहुत बड़ा हादसा टाला पुराना लोहा के खंभे भी टूट गई इसके वजह से कल पर आसपास के क्षेत्र में बिजली नहीं थी इसी क्रम में आज सुबह बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली तार सुचारू रूप करने के क्रम में पार्थो नाम कर्मचारी भी घायल हो गया , बिजली विभाग के लापरवाही इतनी की कोई बिजली का तार जोड़ रहा और बिना सूचना का उस तार में पावर सप्लाई दे देना, जिसे काम करने वाले बिजली मिस्त्री तार पर लटक गई और बेहोश हो गए ।इसके कारण पूरा बिरसानगर में बिजली की लाइन बंद कर दिया गया इसे बहाल होने में संध्या 6:00 से 7:00 बजे तक हो सकती है इसके लिए मैं घटना की जगह पर जाकर बिजली विभाग के आला पदाधिकारी एवं ठेकेदार गंभीरता से बात करने पर उन लोगों ने बताया ।
Next Post
दुसरो के जीवन बचाने के लिए करे प्लाजमा दान-राहुल
Sun May 2 , 2021
जमशेदपुर:मौजूदा समय मे पूरा देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है। देश मे हर रोज इस संक्रमण के तीन लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे है तथा हजारों लोगों की जान जा रही है , लेकिन इस विकट समय मे भी कई ऐसे लोग है, […]

You May Like
-
7 months ago
करियर एक्सपो में 5000 बच्चे पहुंचेंगे