छत्तीसगढ़ी एकता साहू परिवार ने आदिम जन जाती सबर परिवार के लोगो के बीच कंबल, कपड़ा ,मास्क और खाद्य सामग्री का वितरण किया

6

जमशेदपुर: जमशेदपुर में लगातार सेवा करते हुए फिर एक बार अपनी सेवा बढ़ चढ़कर दे रही संस्था ने आज जादूगोड़ा के खड़ियाकोचा सबर बस्ती में परिवार के सदस्यों के बीच पहुँच और उनके बीच कंबल ,कपड़ा , साड़ियाँ, मास्क और खाने के लिए खाद्य सामग्री का वितरण किया गया ,वहीं समान मिलते ही आदिम जन जाती सबर परिवार के लोगो के चेहरों में काफी खुशी देखी गयी। संस्थापक सदस्य शीलू साहू ने कहाँ की सबर आदिम जन जाती परिवार के बीच कंबल ,वस्त्र ओर खाद्य सामग्री जो दिया गया है वो आगे भी जरूरतमंदों को इसी तरह हमलोग मदद करते रहेंगे । भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि छत्तीसगढ़ी एकता साहू परिवार के तमाम सदस्य बधाई के पात्र हैं,जो ऐसे जरूरतमंदो के बीच जा कर उनकी मदद कर रहें हैं,ज्ञात हो कि इस गाँव को संस्था समाधान ने गौद लिया हुवा है लगातर उस गाँव के विकास में संस्था के लोग अपना योगदान दे रहे है। इस मौके पर रेमन साहू, गजेंद्र साहू, फुलेश्वरी साहू, नेहा साहू, नंदनी साहू, संजना साहू, प्रह्ललाद साहू , ललिता साहू , ललित साहू , हनी साहू, ज्योति साहू, दामिनी साहू, बिना साहू , संतोष साहू गणेश साहू, हेमंत साहू आदि उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

समाज की बेटी का हुआ विवाह,सबसे बड़ी सेवा -मंजीत

Sun Jan 3 , 2021
जमशेदपुरः  भाजपा जिला मंत्री मंजीत सिंह ने कराई समाज की बेटी की शादी और कहा कि समाज की बेटी का विवाह हुआ संपन्न इससे बड़ी और कोई सेवा ही नहीं। आज भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री और रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिंह गिल ने बिरसानगर की बेटी […]

You May Like

फ़िल्मी खबर