टीका उत्सव के पहले दिन लगाए गए लगभग 30 लाख टीकों से कुल कवरेज 10.45 करोड़ तक पहुंचा

4
  • भारत का औसत टीकाकरण प्रतिदिन 40 लाख से ऊपर पहुंचा, यह निरंतर दुनिया में सबसे अधिक बना हुआ है
  • दैनिक नए मामलों में दस राज्यों की 81 प्रतिशत की भागीदारी
    सक्रिय मामलों के 70.16 प्रतिशत पांच राज्यों में हैं

नई दिल्ली :

आज देशव्यापी टीका उत्सव का दूसरा दिन है। देश में दी गई कोविड-19 टीका खुराकों की कुल संख्या आज 10.45 करोड़ से अधिक हो गई। आज सुबह सात बजे तक की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार, 15,56,361 सत्रों के जरिए कुल मिलाकर 10,45,28,565 टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें 90,13,289 एचसीडब्ल्यू, जिन्होंने टीके की पहली खुराक ली है तथा 55,24,344 एचसीडब्ल्यू जिन्होंने दूसरी खुराक ली है, 99,96,879 एफएलडब्ल्यू (पहली खुराक), 47,95,756 एफएलडब्ल्यू (दूसरी खुराक), 60 वर्ष से अधिक आयु के 4,05,30,321 (पहली खुराक) तथा 19,42,750 (दूसरी खुराक) लाभार्थी तथा 45 से 60 वर्ष की आयु के 3,20,46,911 (पहली खुराक) तथा 6,78,360 (दूसरी खुराक) के लाभार्थी शामिल हैं।अभी तक देश में लगाए गए टीकों के 60.13 प्रतिशत में आठ राज्यों की भागीदारी है।

एचसीडब्ल्यू एफएलडब्ल्यू 45 से 60 वर्ष आयु समूह 60 वर्ष से अधिक  

कुल

पहली खुराक दूसरी खुराक पहली खुराक दूसरी खुराक पहली खुराक दूसरी खुराक पहली खुराक दूसरी खुराक
90,13,289 55,24,344 99,96,879 47,95,756 3,20,46,911 6,78,360 4,05,30,321 19,42,705 10,45,28,565

 

टीका उत्सव के पहले दिन, कल लगभग 30 लाख टीके लगाए गए।

देशव्यापी टीका उत्सव के पहले दिन 63,800 कोविड टीकाकरण केंद्र (सीवीसी) ऑपरेशनल रहे, जो 18,800 ऑपरेशनल सीवीसी के औसत से अधिक हैं। अधिकतर सीवीसी निजी कार्यस्थलों पर ऑपरेशनल रहे। इसके अतिरिक्त रविवार होने के बावजूद, जिसमें आमतौर पर कम टीकाकरण होता है, टीका उत्सव के पहले दिन लगभग 30 लाख टीके लगाए गए।

टीकाकरण अभियान के 86वें दिन (11 अप्रैल, 2021) 29,33,418 टीके लगाए गए। इनमें से पहली खुराक के लिए 38,398 सत्रों में 27,01,439 लाभार्थियों को टीके लगाए गए, जबकि 2,31,979 लाभार्थियों ने टीके की दूसरी खुराक प्राप्त की।

भारत में दैनिक नए मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों में 1,68,912 नए मामले दर्ज किए गए।

महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान सहित 10 राज्यों ने कोविड के नए दैनिक मामलों में बढ़ोतरी प्रदर्शित की है। नए मामलों के 83.02 प्रतिशत इन्हीं 10 राज्यों से रिपोर्ट किए गए हैं।

महाराष्ट्र में 63,294 की संख्या के साथ सर्वाधिक दैनिक नए मामले दर्ज कराए गए हैं। 15,276 के साथ उत्तर प्रदेश दूसरे नंबर पर है तथा दिल्ली में 10,774 नए मामले दर्ज कराए गए हैं।

भारत में दैनिक नए मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों में 1,68,912 नए मामले दर्ज किए गए।

महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान सहित 10 राज्यों ने कोविड के नए दैनिक मामलों में बढ़ोतरी प्रदर्शित की है। नए मामलों के 83.02 प्रतिशत इन्हीं 10 राज्यों से रिपोर्ट किए गए हैं।

महाराष्ट्र में 63,294 की संख्या के साथ सर्वाधिक दैनिक नए मामले दर्ज कराए गए हैं। 15,276 के साथ उत्तर प्रदेश दूसरे नंबर पर है तथा दिल्ली में 10,774 नए मामले दर्ज कराए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का रमजान के दौरान पूरे महीने रोजा रखने का एलान

Tue Apr 13 , 2021
जमशेदपुर/पटना : मन मे लालसा हो तो भक्ति भाव का कई तरीका है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे और बेटियां जेल से रिहाई के लिए जी-जान से जुटे हैं। उनके अच्‍छी सेहत के लिए भी बेहतर इलाज और दवाओं के अलावा दुआओं का सहारा ले रहे हैं। इसी […]

You May Like

फ़िल्मी खबर