दंतारोग्यम सामाजिक चुनौतियों से लड़ने में समाज की मदद कर रहा

1

जमशेदपुर : कोरोना वायरस से उपजी इस वैष्विक महामारी से आज हम सभी शारीरिक, सामाजिक और आर्थिक चुनोतियों का सामना कर रहे हैं। ऐसी आपात स्थिति से निपटने के लिए एक ऐसे दृष्टिकोन, ऐसी व्यवस्था और एक ऐसे नेतृत्व की आवश्यकता है जो इस महामारी के खिलाफ होने वाली मुहिम को सफल बनाने में सक्षम हो। दंतारोग्यम लगातार अपनी क्षमता के अनुसार इन सामाजिक चुनौतियों से लड़ने में समाज की मदद कर रहा है फिर चाहे वह जन- जागरूक अभियान हो, जरुरतमंदो तक खाद्य सामग्री वितरण हो या vaporiser machine वितरण हो या फिर मुफ्त परामर्श एवं दवाई वितरण हो। इसी क्रम में आज शनिवार को टेल्को राम मंदिर प्रांगण में प्रशानिक देख-रेख में 100 vaproriser मशीन तथा दवाई वितरण किया गया। जिसमे जमशेदपुर के दूर-दराज इलाको से तकरीबन 60 संक्रमित लोगो के परिवार ने इस सुविधा का लाभ उठाया। अगले वितरण का कार्यक्रम दिनांक 23 मई सुबह 11 बजे से 1 बजे तक राम मंदिर प्रांगण में किया जाएगा।   लेकिन ऐसी मुहिम तभी सफल हो पाती है जब नेतृत्व को नागरिक समाज का साथ मिले। नागरिक समाज से भी इस बात की अपेक्षा बढ़ जाती है कि वो न केवल शासन प्रशासन का सहयोग करे। बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी समझे एवं आरोप प्रत्यारोप से ऊपर उठकर दुसरो की मदद भी करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दूसरा ऑनलाइन समर कैंप का आयोजन करने को तैयार टाटा स्टील

Sun May 16 , 2021
17 मई -8 जून को तक चलेगा समर कैंप डिजिटल माध्यम से युवा और नवोदित खेल प्रतिभाओं को जोड़ेगा जमशेदपुर,  टाटा स्टील का खेल विभाग लगातार दूसरी बार डिजिटल माध्यमों से 17 मई से 8 जून तक समर कैंप 2021 का आयोजन करने के लिए तैयार है। इस वर्ष के […]

You May Like

फ़िल्मी खबर