जमशेदपुर :राष्ट्रीय जनता दल के 25 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष में आज सोमवार को पूर्वाहन 11:00 बजे से जमशेदपुर, एग्रीको ,भुईयाडीह स्थित पार्टी के नव उद्घाटित कार्यालय में सादे समारोह के दौरान राजद पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने विशेष उत्साह के साथ केक काटकर स्थापना दिवस का जश्न मनाया। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष पार्टी के वरिष्ठ नेता राधे प्रसाद यादव , विशिष्टअतिथि
के रूप में पूर्व युवा राजद महानगर अध्यक्ष योगेंद्र यादव, राजद के वरिष्ठ नेता सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर निवासी सह युवा समाजसेवी सुरेंद्र नारायण सिंह , जिला अध्यक्ष( पूर्वी सिंहभूम ) मोहम्मद रजाउल्ला खान और कार्यक्रम के आयोजन कर्ता युवा राजद जमशेदपुर महानगर के अध्यक्ष कमलेश यादव ने संयुक्त रुप से खुशी के इस मौके पर नए कार्यालय का उद्घाटन रिबन काटकर किया । इसके उपरांत उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा संयुक्त रुप से केक काटकर पार्टी के 25 में स्थापना दिवस के जश्न को मनाया ।इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए पार्टी के नए उद्घाटित कार्यालय में काफी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं के बीच मिठाई एवं केक का वितरण किया गया । कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार यादव ने किया धन्यवाद ज्ञापन मुख्य आयोजक युवा महानगर अध्यक्ष कमलेश यादव ने दिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष जननायक कर्पूरी विचार केंद्र राम जी शर्मा, जिला महासचिव संजय यादव, सचिव राहुल यादव , अश्विनी यादव, उदित यादव , सूरज यादव , सोनू सिंह , बंटी यादव , समाजसेवी ऋषि कुमार यादव, मुन्ना यादव और कुंदन यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम लगभग डेढ़ घंटे चला।
राष्ट्रीय जनता दल के 25 वां स्थापना दिवस: पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने विशेष उत्साह के साथ केक काटकर स्थापना दिवस का जश्न मनाया
