एबीएम कॉलेज में इंटरमीडिएट की छात्रा के साथ कुछ युवकों ने छेड़खानी, मामला दर्ज

60

जमशेदपुर: जमशेदपुर के गोलमुरी एबीएम कॉलेज में इंटरमीडिएट की छात्रा प्रमाण पत्र लेने कॉलेज गई थी उसके साथ कुछ युवकों ने छेड़खानी की। छात्रा ने छेड़खानी का विरोध तो किया फिर हंगामा शुरु हो गया, मौके पर पहुंचे छात्रा के दोस्त के साथ भी बदमाशों ने मारपीट की। सूचना पाकर जब तक पुलिस पहुंची तब तक मनचले वहां से भाग निकले। छात्रा ने राज्जा और तनवीर नामक दो युवकों पर छेड़खानी और मारपीट करने का आरोप लगाया है,इसकी शिकायत छात्रा ने गोलमुरी थाना और कॉलेज के प्राचार्य से भी की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की छानबीन शुरु कर दी है। घटना को लेकर विश्व हिंदू परिसद के लोगों ने भी विरोध जताया है और आरोपी दोनों युवकों की गिरफ्तारी की मांग की है
घटना को लेकर कॉलेज कैम्पस में छात्रों का हंगामा हुआ।
छात्रा से छेड़खानी और मारपीट की खबर पाकर कई छात्र पहुंच गये और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा शुरु कर दिया, पुलिस व कॉलेज के शिक्षक पहुंचे और हंगामा कर रहे छात्रों को समझाया कि पुलिस कार्रवाई कर रही है, उसके बाद हंगामा कर रहे युवकों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया।छात्रा ने बताया वह अपने दोस्त के साथ इंटर का मूल प्रमाण पत्र लेने कॉलेज आई थी। कॉलेज गेट के बाहर ही दोनों ने उसके साथ छेड़खानी शुरु कर दी, दोस्त ने जब इसका विरोध किया तो दोनों ने दोस्त के साथ मारपीट भी की।
आरोपी छात्र अकसर कॉलेज की लड़कियों के साथ करते हैं छेड़खानी,पीड़िता का कहना है कि तनवीर व रज्जा दोनों अकसर कॉलेज की छात्राओं के साथ छेड़खानी करते हैं, कई बार उनकी शिकायत भी की गयी है. लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है, दूसरी ओर इस घटना से विहिप के लोगों ने विरोध दर्ज कराया ह। गोलमुरी चौक पर पहुंच कर विहिप के लोगों ने जमकर हल्ला हंगामा भी किया है,हालांकि पुलिस की मौजूदगी की वजह से हंगामा हिंसा का रुप नहीं ले सका. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सांसद विद्युत वरण महतो की एक बैठक आज दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एसके मोहंती के साथ गार्डन रीच स्थित मुख्यालय में संपन्न हुई

Mon Jan 25 , 2021
जमशेदपुर : सांसद विद्युत वरण महतो की एक बैठक आज दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एसहंती के साथ कोलकाता के गार्डन रीच स्थित मुख्यालय में संपन्न हुई। बैठक में सांसद महतो ने अपने लोकसभा क्षेत्र के रेलवे से संबंधित प्रमुख समस्याओं के पर 8 ज्ञापन उन्हें समर्पित किया ।ज्ञापनों के […]

You May Like

फ़िल्मी खबर