जमशेदपुर: जमशेदपुर में झारखंड मजदूर यूनियन के जिला उपाध्यक्ष किशोर मुखी के नेतृत्व में टाटा मोटर्स हॉस्पिटल में काम इंटरप्राइजेज में कार्यरत साफ सफाई कर्मी मजदूरों की समस्याओं को लेकर डीएलसी जमशेदपुर को ज्ञापन सौंपा गया, ज्ञापन के माध्यम से डीएलसी को कहा गया कि टाटा मोटर्स हॉस्पिटल में कार्यरत साफ सफाई कर्मी जो 15 वर्षों से काम कर रहे हैं उनको काम इंटरप्राइजेज के ठेकेदार के द्वारा समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है और पी एफ भी पूरा नहीं जमा किया जाता है और समय पर जमा नहीं किया जाता है छुट्टी का पैसा भी नहीं दिया जा रहा है जो भी मजदूर इस मामले में आवाज उठाते हैं उनको काम से बैठा दिया जाता है मजदूर येक्ट के तहत काम से बैठे हुए 5 साल काम किए हुए मजदूरों का ग्रेजुएटी मिलना चाहिए लेकिन नहीं दिया जा रहा है डीएलसी साहब ने कहा कि मैं ठेकेदार को नोटिस कर उन पर कार्रवाई करूंगा,ज्ञापन में राजेश सामंत,सपन करवा,किशोर मुखी, भरत मुखी,कमल मुखी, राजू मुखी,बहादुर शर्मा,शिवा मुखी,सोनू श्रीवास्तव,राजा कालिंदी,मनोज मुखी,किसनों हेंब्रोम,आकाश मुखी,रोहित मुखी
Next Post
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया
Sat Jan 30 , 2021
You May Like
-
4 years ago
नए साल का जश्न फीका रहा
-
3 years ago
गोविंदपुर वासियों में बढ़ा वीडियो साहब का मान