जमशेदपुर : प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,बिरसानगर में स्वर्णिम विजय दिवस उत्सव के अवसर पर सैनिक सम्मान समारोह आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री शिवनाथ शाह , कुंदन सिंह , बलविंदर सिंह विद्यालय के अध्यक्ष भोला मंडल सचिव वि जय शंकर, प्रधानाचार्य सुरेश कुमार राय द्वारा संयुक्त रुप से किया गया । उपस्थित जमशेदपुर के जाने-माने कवि बलविंदर सिंह ने अमर शहीदों पर समर्पित कविता प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा ” हर दिल से आनी चाहिए आवाज हिंदुस्तान जिंदाबाद” मुख्य अतिथि शिवनाथ साह (थल सेना से सेवानिवृत्त) ने 1971 के युद्ध का अपना अनुभव बच्चों के सामने रखा युद्ध का आंखों देखा हाल सजीवता के साथ प्रस्तुत किया है तथा भैया बहनों को देश भक्ति का पाठ पढ़ाया। नौसेना से सेवा निर्मित श्री कुंदन सिंह ने 1971 के युद्ध के बाद हुई आत्मसमर्पण पत्र में वर्णित तथ्यों की जानकारी दी। कक्षा दशम की बहन शबनम सरदार एवं आशा महतो द्वार बौद्धिक प्रस्तुत किया। बहन जयघोष द्वारा प्रस्तुत देश भक्ति गीत ने सबों का मन मोह लिया। विद्यालय के आचार्य शिव शंकर जी ने कहा इस विजय दिवस को याद कर हम सभी भारतीयों का सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार राय ने उपस्थित अतिथियों का परिचय कराया एवं विद्यालय के सचिव वि.जय शंकर ने सबका धन्यवाद ज्ञापन किया।
Next Post
डाउ जोन्स सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स (डीजेएसआई) कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट 2021 में स्टील उद्योग की शीर्ष 10 कंपनियों में टाटा स्टील शामिल
Fri Dec 17 , 2021
You May Like
-
4 years ago
टाटा स्टील में केक काटकर मनाया नए साल का जश्न
-
2 years ago
एमटीएमएच ने किया अपनी सेवाओं का विस्तार