झारखंड युवा मोर्चा के द्वारा सभी छठ घाटो में होगा शिविर कैम्प का आयोजन -जीतु सिंह

6

जमशेदपुर:झारखंड युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष जीतु सिंह के नेतृव आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन टेल्को गोपेश्वर पार्क में किया गया। जिसमें युवा मोर्चा के द्वारा छठ पर्व की तैयारी को देखते हुए सभी नदी और तालाबों में साफ सफाई एवं छठ व्रतधारियों को घाटों में पहुँचने में किसी प्रकार का असुविधा ना हो इस को लेकर सभी छठ घाटों का दौरा किया जाएगा ।

बैठक में सर्वसम्मति से यहाँ फैसला लिया गया कि झायुमो हुडको तालाब, तारकंपनी तालाब एवं इस्प्लांट बस्ती में छठ व्रतियों के लिये छठ शिविर कैम्प का आयोजन करेगा।
नगर अध्यक्ष जीतु सिंह के निर्देशानुसार बिनीत जायसवाल को हुडको छठ पुजा ,रोशन शर्मा हुरलुंग छठ घाट,जगराज सिंह, प्रदीप जायसवाल नमदा बस्ती, गोलमुरी छठ घाट,आयुस को सिद्धगौड़ा सूर्य मंदिर, सोमनाथ बर्मामाइंस ,सहदेव को सीताराम डेरा शिविर कैम्प का प्रभारी बनाया गया है
एवं बैठक में निम्नलिखित बिंदु पर चर्चा हुई।

छठ घाटों पे साफ सफाई को लेकर जेएनएसी को ज्ञापन ।

दीवाली में दिया वितरण
सभी छठ घाटों का दौरा एवं साफ सफाई

दिनांक 7 तारिक को लोकी वितरण

सभी घाटों में शिविर कैम्प का आयोजन
बैठक में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष जीतु सिंह,उपाध्यक्ष जगराज सिंह, प्रदीप जायसवाल,नगर सह सचिव बिनित जायसवाल, नगर मीडिया प्रभारी इकबाल नदीम,संघटन सचिव राहुल ठाकुर,सोशल मीडिया प्रभारी बंटी खान, कोषाध्यक्ष सरवन,रोशन एवं आयुस,आशीष, सोमनाथ सिंह,युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सूर्य मंदिर कमिटी की एक आम बैठक अध्यक्ष संजीव सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई

Mon Nov 1 , 2021
जमशेदपुर:सूर्य मंदिर कमिटी की एक आम बैठक सूर्य मंदिर परिसर में मंदिर कमिटी के अध्यक्ष संजीव सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में विशेष रूप समिति के संरक्षक यशस्वी पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास जी उपस्थित थे। इस अवसर पर संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जी ने कहा […]

You May Like

फ़िल्मी खबर