ईएसआई अस्पताल की लापरवाही से मजदूर की मां की हुई मौत

3

जमशेदपुर : झारखंड मजदूर यूनियन के द्वारा ईएसआई में गरीब मजदूरों का रुपया जमा करने के बाद भी इलाज की सुविधा नहीं मिला।
ईएसआई अस्पताल प्रबंधक के द्वारा शकुंतला देवी की इलाज में लापरवाही बरतने के कारण उनका समुचित उपचार नही किया। कमर की हड्डी का ऑपरेशन नहीं होने के कारण और अस्पताल से दूसरे जगह रेफर के नाम पर शकुंतला देवी को हॉस्पिटल से बाहर निकाल देने दिया,उचित कारवाई कि मांग को लेकर कर्मचारी राज्य बीमा निगम नामकुम,रांची झारखंड के नाम से ईएसआई आदित्यपुर जमशेदपुर के द्वारा ज्ञापन दी गई थी और आज मंगलवार को शकुंतला देवी का निधन हो गया, झारखंड मजदूर यूनियन और सामाजिक सेवा संघ के सदस्यों द्वारा जुगसलाई विधानसभा के गदड़ा निवासी अनिल प्रसाद की माता शकुंतला देवी का निधन हो जाने के कारण उनके आवास जाकर उनके परिवार वालों को सांत्वना दिए,जिसमे राजेश सामंत,भूपति सरदार,छोटे सरदार,विवेक गुप्ता,मंगल शर्मा, किसनों हेंब्रम आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारतीय जन महासभा की ओर से मंगलवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान से मिलने का प्रयास किया गया

Tue Oct 26 , 2021
जमशेदपुर: भारतीय जन महासभा की ओर से मंगलवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान से मिलने का प्रयास किया गया । मिलना नहीं हो सका । उनके अपॉइंटमेंट सेक्शन को मिलने हेतु नाम , मो० नंबर व नई दिल्ली में रुकने की तिथियां नोट करा दी गयी है । अगर […]

You May Like

फ़िल्मी खबर