स्कूल श्रेणी में हिल टॉप व टीम श्रेणी में सफारी रॉयल्स ओवरऑल चैंपियन घोषित हुआ

जमशेदपुर । 74वीं टाटा मोटर्स और 44वीं इंटर स्कूल वार्षिक एथलेटिक्स चैंपियनशिप टेल्को स्थित सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम में संपन्न हुई। टाटा मोटर्स और उससे जुड़ी कंपनियों के 1200 से अधिक एथलीटों, 16 स्कूलों के स्कूली बच्चों ने दो दिनों में 105 से अधिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। बतौर मुख्य अतिथि टाटा मोटर्स के सीवी ऑपरेशंस उपाध्यक्ष विशाल बादशाह, जमशेदपुर प्लांट प्रमुख रवींद्र कुलकर्णी, सीनियर जनरल मैनेजर मानस मिश्रा, टाटा कमिंस प्लांट हेड रामफल नेहरा, यूनियन महामंत्री आर के सिंह सहित अन्य वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। प्रतियोगिता के दौरान स्कूल श्रेणी में हिल टॉप स्कूल को वर्ष 2022-23 के लिए ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया। पुरुषों और महिलाओं दोनों की टीम श्रेणी में सफारी रॉयल्स को वर्ष 2022-23 के लिए ओवरऑल चैंपियन का ताज पहनाया गया। कॉर्पोरेट रिले और रस्साकशी में टाटा मोटर्स की टीम को चैंपियन का ताज पहनाया गया। इंडिगो फाइटर्स के संजीव तोमर को पुरुषों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ एथलीट घोषित किया गया। प्राइमा चैलेंजर्स की मैरी गोरेट्टी को महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ एथलीट घोषित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विद्या भारती चिन्मय विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया गया,

Tue Feb 7 , 2023
चिन्मय अलंकार- इब्तेशाम अहमद , चिन्मय गौरव पुरस्कार-प्रणवी सिन्हा को जमशेदपुर। विद्या भारती चिन्मय विद्यालय ने अपने परिसर में मंगलवार 7 फरवरी, 2023 को अपना 42वां वार्षिकोत्सव आयोजित किया। मुख्य अतिथि श्री रविन्द्र कुलकर्णी- टाटा मोटर्स प्लांट हेड, टाटा मोटर्स व विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री मानस कुमार मिश्रा, […]

You May Like

फ़िल्मी खबर