जमशेदपुर : शहर में करवा चौथ का पर्व धूमधाम से मनाया गया । पूजा जग्गी की मन्नत थी कि इस साल करवा चौथ की पूजा अपने घर में करेंगी ।क्योंकि पिछले साल उनके पति करवा चौथ में घर पर न होकर टीएमएच अस्पताल में कोरोना से जंग जीत कर आज वे घर पर है। यह बात कहना है सीतारामडेरा की रहने वाली पूजा जग्गी का है।




