




जमशेदपुर : टेल्को निवासी विशाल सिंह के घर के पास हो रहे 22 फीट काली पूजा पंडाल के पास घूमने आए मनीष सिंहा ने अपने आप को हीरो हौंडा सर्विस सेंटर का कर्मचारी बता कर ग्लैमर गाड़ी नम्बर JHO5CB- 5948 देखकर सर्विस करने की बात कही। जेएमएम मीडिया प्रभारी विशाल सिंह से पूरी तरह सर्विसिंग में कुल 17 सौ रुपए एवं गाड़ी में पेट्रोल डालने के लिए ₹100 यानी कुल 18 सौ ₹ लेकर चला गया। जो अभी तक नही आया। विशाल सिंह ने बताया कि काफी खोज बिन किया मगर कंही पता नही चला।यह घटना शनिवार की दिन के 11:30 बजे की है इसकी जानकारी विशाल सिंह ने रविवार को टेल्को थाना को तब दी है जब मनीष गाड़ी लेकर घर नहीं आया । विशाल ने बताया कि दो-तीन वर्षों से टेल्को 22 फीट काली पूजा पंडाल में आया करता था वही आजाद मार्केट की एक सब्जी दुकानदार से आठ हजार नगद एवं उसका मोबाइल लेकर भी वह गायब है।