सीतारामडेरा के संगत उम्मीदवार सुरजीत सिंह सबलोक के नेतृत्व में सी.जी.पी.सी कार्यालय में बुधवार को सीतारामडेरा से हरविंदर सिंह मंटू का नाम भंग कमेटी द्वारा भेजे जाने का कड़ा विरोध करते हुए ज्ञापन दिया

जमशेदपुर । सीतारामडेरा के संगत उम्मीदवार सुरजीत सिंह सबलोक के नेतृत्व में सी.जी.पी.सी कार्यालय में बुधवार को सीतारामडेरा से हरविंदर सिंह मंटू का नाम भंग कमेटी द्वारा भेजे जाने का कड़ा विरोध करते हुए ज्ञापन दिया गया। जिस में कहा गया है कि चुनावी प्रक्रिया के तहत मौजूदा कमेटी भंग हो गई और पिछले 6 महीने से 3 उम्मीदवार मैदान में है। जब कमेटी का चुनाव ही नहीं हुआ तो यहां से नए सदस्यता का सवाल ही नहीं उठता है। वहां के नए उम्मीदवार सुजीत सिंह सबलोक, अविनाश सिंह, जसवंत सिंह है। ज्ञापन में यह भी अंकित किया गया है कि हरविंदर सिंह मंटू कभी भी यहां के सदस्य नहीं रहे हैं। अभी साकची की सदस्यता से हार कर रिफ्यूजी कॉलोनी में अपने मकान में रहते हैं और यहां से भी सदस्य नहीं है। ऐसे में सीतारामडेरा से सदस्यता भेजना और उसे मान्यता देने का सवाल ही नहीं उठता है। ऐसी हरकत से पता चलता है कि सारा खेल मोटी राशि का है और चुनावों को बाधित करने की योजना की जा रही है। संगत को यह भी लगता है कि यह सब एक व्यक्ति विशेष के इशारे पर खेला जा रहा है।
ज्ञापन देने के समय संगत की ओर से सुरजीत सिंह सबलोक, परमजीत सिंह, गुरमीत सिंह, सरबजीत सिंह, कमलजीत सिंह, संते सिंह इत्यादि सी.जी.पी.सी. कार्यालय में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सुदेश का सीएम को पत्र, 12 घंटे तक कट रही बिजली, व्यवस्था सुधारें

Fri Nov 25 , 2022
रांची : आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने राज्य में बिजली की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरने को पत्र लिखा है. कहा है कि राज्य में भारी लोड शेडिंग से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. सबसे विकट स्थिति ग्रामीण इलाकों में है. ग्रामीण इलाकों में 8 […]

You May Like

फ़िल्मी खबर