पूर्वी सिंहभूम जिले में बेतहाशा वृद्धि हो रही है कोरोना संक्रमितों की, रविवार को 124 नए मरीज

31

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोनासंक्रमित लोगों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है । लोगों में भय का माहौल बढ़ता जा रहा है । बावजूद कई स्थानों पर लोगों में सतर्कता नहीं दिख रही है । मैं केवल मास्क पहनने पर ध्यान दे रहे हैं बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रख रहे हैं । रविवार को एक दिन में सर्वाधिक 124 नए मरीज पाए गए हैं। इसमें मात्र 11 की ट्रेवल हिस्ट्री है। बाकी दूसरे संक्रमित मरीजों के संपर्क में आकर पॉजिटिव हुए हैं।

संक्रमित मरीजों में महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर, नर्स सहित 16 कर्मचारी शामिल हैं। साकची स्थित लाइफ लाइन नर्सिंग होम के 10 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। लाइफ लाइन नर्सिंग होम में कुछ दिन पूर्व एक पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद उसे तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया था। डीटीओ ऑफिस के कर्मचारी के संपर्क में आए करीब एक दर्जन पुलिस के जवान सहित अन्य कर्मचारी पॉजिटिव मिले हैं।

मुसाबनी रैफ कैंप के छह जवान संक्रमित मिले हैं। घाटशिला में एक ही परिवार के छह लोग, मानगो डिमना मूनसिटी में एक ही परिवार के छह लोग व डिमना रोड स्थित बालेश्वर पथ में भी एक परिवार के छह लोग पॉजिटिव मिले हैं। भुइयांडीह टीचर्स कालोनी निवासी एक टाटा स्टील के कर्मचारी पॉजिटिव मिला है। इसके बाद उसके घर को सील कर दिया गया है। पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1418 हो गई है।

25 मरीज स्वस्थ होकर लौटे

टीएमएच व एमजीएम के कोविड वार्ड में भर्ती 25 संक्रमित व्यक्ति के संक्रमण मुक्त होने पर रविवार को छुट्टी दी गई। जिले में अब तक कुल 611 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

बालेश्वर पथ में लोगों ने किया हंगामा

डिमना रोड के बालेश्वर पथ में पूर्व से ही कंटेनमेंट जोन बना हुआ है। उसी जोन से एक परिवार के छह लोग पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करने पहुंची थी, जिसके बाद लोगों ने हंगामा किया। लोग कंटेनमेंट जोन हटाने की मांग कर रहे थे। साथ ही उनके नमूने लिए जाने पर भी वे लोग सहयोग न करके विरोध कर रहे थे। इसके बाद टीम के सदस्यों ने समझाया तब जाकर कुछ लोग अपना नमूना जांच के लिए दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डॉ अजय कुमार ने प्रकाश नगर निवासी दिलबाग सिंह के इलाज का बिल माफ करवाया

Mon Jul 27 , 2020
जमशेदपुर : पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार के पहल पर प्रकाश नगर टेल्को के निवासी रहे दिलबाग सिंह के इलाज का बिल टाटा मोटर्स प्रबंधन ने माफ कर उनका उनका शव परिजनों को सौंप दिया। दिलबाग सिंह को हृदय संबंधी शिकायत के बाद टेल्को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। […]

You May Like

फ़िल्मी खबर