


जमशेदपुर : आज सोमवार को समाजिक सेवा संघ और झारखण्ड मजदूर यूनियन के द्वारा टाटा स्टील कंपनी में रामचन्द्र एंड संस कंपनी कॉन्ट्रेक्टर में काम किए हुए चालक और मजदूरी का काम किए 40 मजदूरों को अचानक बेगैर नोटिस दिए 17 अक्टूबर से काम से बैठाने और छुट्टी, फाइनल और बोनस का रुपया नहीं देने के कारण जमशेदपुर के डीएलसी कार्यालय में ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन के माध्यम से 40 मजदूरों का छुट्टी,बोनस और फाइनल का रुपया दिलाने की मांग की गई।ज्ञापन में राजेश सामंत,राजा कालिंदी,सपन करुवा, भूपति सरदार, छोटे सरदार, भोगेन हेंब्रोम,कार्तिक रजक,मैसा मार्डी,लाला कुमार गोपाल कर्मकार, मनदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।