चाइल्ड लाइन से दोस्ती’ कार्यक्रम संम्पन्न, एक सप्ताह तक चलाया गया बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम

2

बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरुकता तथा उनके कल्याण को बढ़ावा देने के लिए बच्चों के अधिकारों के प्रति उनके माता-पिता, समाज के प्रत्येक नागरिक एवं बच्चों को जागरुक करना अति आवश्यक है- डॉ चंचल कुमारी

जमशेदपुर : विश्व बाल अधिकार दिवस के मौके पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी-डॉ चंचल कुमारी ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि बच्चे किसी भी देश का भविष्य हैं, बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरुक तथा उनके कल्याण को बढ़ावा देने के लिए बच्चों के अधिकारों के प्रति उनके माता-पिता, समाज के प्रत्येक नागरिक एवं बच्चों को जागरुक किये जाने की जरूरत है। किशोर न्याय अधिनियम और बाल संरक्षण सेवाएं योजना के तहत जिला में कायर्रत जिला बाल संरक्षण इकाई सभी विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर बच्चों के संरक्षण, विकास एवं अधिकारों को लेकर लगातार कार्य कर रही हैं, लेकिन समाज के सभी लोगों को एकजुट होकर बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूक होना होगा तभी हमारे देश के सभी बच्चों का भविष्य सुरक्षित एवं विकसित हो सकता है और साथ ही साथ सभी बच्चों को एक सुरक्षित व स्नेहयुक्त माहौल भी मिल सकेगा।

‘चाईल्ड लाईन से दोस्ती सप्ताह’ दिनांक 14 नवम्बर से 20 नवम्बर तक मनाया गया, जिसमें चाईल्ड लाईन द्वारा प्रत्येक दिन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चाईल्ड लाईन से दोस्ती के समापन कार्यक्रम का आयोजन आदर्श सेवा संस्थान और चाइल्डलाइन के कार्यालय में किया गया। समापन कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी-डॉ चंचल कुमारी के साथ चाईल्ड लाईन कोऑर्डिनेटर- रीना दत्ता, रेलवे चाईल्ड लाईन कोऑर्डिनेटर- एम अरविंदा तथा जिला बाल संरक्षण इकाई के संरक्षण पदाधिकारी संस्थागत देखरेख- एम रवि शास्त्री, सोनारी स्लम एरिया के 40 बच्चों सहित सोनारी थाना के बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी-वीरेंद्र साहनी, बाल कल्याण समिति के सदस्य-लकी दास, सोनारी आर्मी कैंप के कर्नल-आर के चौधरी, आदर्श सेवा संस्थान के प्रेसिडेंट-डॉ निर्मला शुक्ला एवं चाईल्ड लाईन एवं रेल्वे चाईल्ड लाईन के कोऑर्डिनेटर, टीम मेंबर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वारिश में भींग कर छठ ब्रत धारियों ने दी अर्ध्य

Sat Nov 21 , 2020
जमशेदपुर : वारिश में भींग कर छठ ब्रत धारियों ने दी अर्ध्य । गदडा कारगिल तलाब और ढापु तलाब घाट में छठ मां के पूजा में अर्ध्य के लिए दूध वितरण किया गया।जिसमें बलदेव भुंईया,राजेश सामंत,भूपति सरदार, बिस्वजीत भगत,शशी लोहरा, मोहन भगत,आदि उपस्थित रहे।  

You May Like

फ़िल्मी खबर