जमशेदपुर : बांस के खंभे को हटाकर सीमेंट का पोल लगाने के लिए डिमना चौक स्थित बाबा तिलका मांझी की प्रतिमा से लेकर बाबा भीमराव की प्रतिमा तक भिक्षाटन का कार्यक्रम भाजपा नेता विकास सिंह के द्वारा चलाया गया।
यह कार्यक्रम एक हफ्ते तक चलेगा भीख में मिली राशि बिजली विभाग को जीएम को दिया जाएगा । तुरियाबेड़ा, गजाडीह एवं बालिगुमा बागान एरिया के बांस के खंभे को हटाकर सीमेंट का पोल लगवा कर लोगों की जानमाल की रक्षा करने के लिए एक छोटा प्रयास विकास सिंह के द्वारा किया गया।