सांसद और विधायक ने घोड़ाबांधा लिंक रोड का किया शिलान्यास

29

जमशेदपुर: जुगसलाई के लोकप्रिय विधायक सह झारखंड विधानसभा सत्तारूढ़ दल के सचेतक मंगल कालिंदी ने जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत गोविंदपुर घोड़ाबांधा लिंक रोड सड़क की( कुल लंबाई 1.503 कि.मी) के चौड़ीकरण एवं मजबूती करण कार्य का शिलान्याससड़क निर्माण कार्य की सौगात दी। विधायक ने जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो के साथ संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। इससे क्षेत्र के लोगों में खुशियों का माहौल है। इस सड़क का निर्माण आरसीडी से 2 करोड़ 62 लाख की लागत से किया जायेगा। गौरतलब हो कि यह सड़क पिछले कई वर्षों से अपनी बदहाली को लेकर चर्चित थी और ग्रामीणों के आंदोलन के बावजूद पिछली सरकार में इस सड़क का निर्माण या स्वीकृति नहीं मिली थी। जुगसलाई के लोकप्रिय विधायक मंगल कालिंदी ने पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान लोगों से वादा किया था कि वे चुनाव जीतते ही इस सड़क का निर्माण करा देंगे। चुनाव जीतने के बाद से सड़क निर्माण हेतु स्वीकृति दिलाने को लेकर रांची जाकर पथ निर्माण विभाग के वरीय अधिकारियों से मिलकर पहल की थी लेकिन कोविड-19 की वजह से थोड़ा विलंब हुआ। इस सड़क के निर्माण होने से क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा होगी और जनता को आने-जाने में समय की भी बचत होगी। इस शिलान्यास समारोह में झामुमो के जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू, विक्रम सिंह, प्रकाश, विक्टर सोरेन ,शाहिद परवेज, सरफराज ,रजत, विनीत के अलावे सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

संभावित अतिक्रमण अभियान से भयक्रांत हाट दुकानदार एकजुट, अंकित आनंद की अगुआई में घोड़ाबंधा सड़क शिलान्यास से पहले सांसद को सौंपा ज्ञापन, मिला आश्वासन

Wed Dec 15 , 2021
दुकानदारों का नारा “पहले व्यवस्था, फ़िर रास्ता” हाट दुकानदारों के स्थाई समाधान के लिए हर स्तर पर संघर्ष को तैयार : अंकित एसडीओ के निर्देश पर पूर्व में हुई थी जाँच, हाट बाज़ार की ज़मीन के लिए वन विभाग या टाटा स्टील से अधियाचना का जेएनएसी ने रिपोर्ट में दिया […]

You May Like

फ़िल्मी खबर