टाटा मोटर्स अलंकार अवार्ड से सम्मानित हुई मुस्कान टीम

1

समाजसेवा के क्षेत्र में मिला प्रतिष्ठित पुरस्कार

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स सीएसआर विभाग द्वारा टेल्को क्लब में हुए एक सादे समारोह में भविष्य निर्माण स्कॉलरशिप एवं अलंकार अवार्ड 2021 प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टाटा मोटर्स प्लांट हेड विशाल बादशाह, विशिष्ट अतिथि पदाधिकारी अशोक कुंडू, दीपक कुमार, यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह व महामंत्री आरके सिंह के हाथों स्कॉलरशिप व अलंकार अवार्ड दिये गये। अलंकार अवार्ड टीम व व्यक्तिगत श्रेणी के तौर पर समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यो के लिए दिया गया। इसमें टाटा मोटर्स की इंटरनल टीम अस्पताल के प्रमुख डॉक्टर संजय कुमार, एडमिनिस्ट्रेशन, सिक्युरिटी तथा कोविड महामारी के दौरान बेहतर राहत योगदान के लिए टाउन एडमिनिस्ट्रेशन वी एन सिंह को प्रदान किया गया । जबकि समाजसेवा के क्षेत्र में संस्था मुस्कान को अलंकार अवार्ड मुस्कान संस्था के अध्यक्ष शशि भूषण मिश्रा एवं महासचिव काउंसलर बिजेन्द्र कुमार को वर्ष 2021 से नवाजा गया। शहर की तनाव निवारण संस्था मुस्कान छात्रों समेत अन्य लोगो के तनाव कम करने को लेकर कार्य कर रही है। इसके अलावा तेतला गांव को आदर्श गांव बनाने वाले मुखिया दिपंत्री सरकार को भी इससे सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य रुप से डॉ संजय लाल श्रीवास्तव, विशाल सिंह, मुस्कान संस्था की तरफ से प्रदीप सिंह, राज कुमार सिंह, लक्ष्मण प्रसाद, कौशलेश तिवारी, राजेश राय, योगेश पांडेय व अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे।

30 मेधावी छात्रों को मिला स्कॉलरशिप

समारोह के दौरान अतिथियों ने कर्मियों के लगभग 30 मेधावी छात्रों को भविष्य निर्माण स्कॉलरशिप दिया गया। इसके तहत छात्रों को प्रमाण पत्र के साथ ही स्कॉलरशिप राशि दी गयी। जबकि प्रतिष्ठित सुमंत मूलगावकर स्कॉलरशिप कंपनी के इंजिन विभाग के दीपक कुमार के पुत्र सुनील कुमार को दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गोविंदपुर में धू-धूर कर जला बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम, लाखों रुपये जलकर राख, विलंब से पहुंची पुलिस

Thu Mar 11 , 2021
जमशेदपुर : जमशेदपुर में तेज हवा से गोविंदपुर में धू-धूर कर जला बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम, लाखों रुपये जलकर राख, विलंब से पहुंची पुलिस गोविंदपुर पुलिस ,रेलवे फाटक के पास स्थित बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम में गुरुवार की शाम 5 बजे अचानक आग लग गई। आग देखते-देखते विकराल […]

You May Like

फ़िल्मी खबर