जमशेदपुर: श्री श्री हनुमान मंदिर निर्माण समिति द्वारा कार्तिक पूर्णिमा और गुरुपर्व के अवसर पर शिविर लगाया गया जिसमें हलुआ और चना बाटा गया , बिगत एक महीने से चल रहा मंदिर निर्माण सेवा समिति द्वारा मंदिर निर्माण कार्य जोर शोर से सनातन उत्सव समिति के देख रेख में चल रहा है उसी के क्रम में आज कार्तिक पूर्णिमा और गुरुपर्व पर सेवा शिविर लगा श्रधालुओ के बीच चना और हलुआ बांटी गई । जिसमे मुख्य रूप से चिंटू सिंह,हरीश राय,वीर सिंह,राकेश साहू,अप्पू तिवारी,उमा शंकर सिंह,राहुल दुर्गे,अमित संघी,मन्नू साही,अजित शर्मा सन्तोष कुमार,ऋषव सिंह,सौरभ सिंह,मुकेश सिंह सिद्धार्थ पांडेय,दशरथ शुक्ला समेत अन्य मौजूद थे।