संभावित अतिक्रमण अभियान से भयक्रांत हाट दुकानदार एकजुट, अंकित आनंद की अगुआई में घोड़ाबंधा सड़क शिलान्यास से पहले सांसद को सौंपा ज्ञापन, मिला आश्वासन

3
  • दुकानदारों का नारा “पहले व्यवस्था, फ़िर रास्ता” हाट दुकानदारों के स्थाई समाधान के लिए हर स्तर पर संघर्ष को तैयार : अंकित
  • एसडीओ के निर्देश पर पूर्व में हुई थी जाँच, हाट बाज़ार की ज़मीन के लिए वन विभाग या टाटा स्टील से अधियाचना का जेएनएसी ने रिपोर्ट में दिया था सुझाव

जमशेदपुर: घोड़ाबंधा मुख्य सड़क निर्माण और चौड़ीकरण काम को हरी झंडी मिलने के बाद से घोड़ाबंधा चौक बाज़ार के हाट दुकानदारों में हड़कंप है। सड़क चौड़ीकरण से संभावित अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर दुकानदार भयाक्रांत हैं। इसी क्रम में मंगलवार शाम सड़क शिलान्यास करने पहुंचें। जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो को स्थाई हाट दुकानदारों ने शिलान्यास से पूर्व ज्ञापन सौंपकर उनके समस्या निराकरण का माँग रखा। पहले व्यवस्था फ़िर रास्ता का नारा बुलंद करते हुए दर्जनों हाट दुकानदारों ने उनके लिए उचित पहल करने का आग्रह किया। दुकानदारों की माँग का नेतृत्व महानगर भाजपा के पूर्व प्रवक्ता अंकित आनंद ने किया। अंकित ने बताया कि स्थानीय लोगों के आग्रह पर लगातार आंदोलन के बाद सड़क निर्माण की शुरुआत हो रही है, यह अच्छी बात है। किंतु हर बार विकास के नाम पर छोटे दुकानदारों को उजाड़ देना अनुचित है। कहा कि इसबार हाट बाज़ार के लिए स्थाई व्यवस्था होने तक संघर्ष जारी रहेगा। अंकित आनंद ने कहा कि पूर्व में भी जिला प्रशासन से कई स्तर पर पत्राचार की गई है, किंतु समस्या यथावत है। खड़ंगाझार सब्जी विक्रेता एवं दुकानदार संघ के उपाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने बताया कि दुकानदारों की माँग पर वर्ष 2019 में अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने जाँच किया था। अक्षेस के विशेष पदाधिकारी ने अपनी जाँच रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया है कि दुकानदारों के लिए वेंडिंग ज़ोन विकसित करने के लिए वन विभाग से अधियाचना करने अथवा टाटा स्टील से 50 डिसमिल ज़मीन की माँग करने का सुझाव दिया था। इस रिपोर्ट के आलोक में जमशेदपुर एसडीओ ने टाटा लीज़ विभाग को भी पत्राचार किया था, किंतु अबतक समस्या का समाधान नहीं हो सका। दुकानदारों की ओर से अंकित आनंद ने मौके पर ही सांसद विद्युत वरण महतो से बातचीत करते हुए हस्तक्षेप का निवेदन किया। सांसद ने आश्वस्त किया कि वे इस मामले को लेकर जमशेदपुर डीसी से बात करेंगे ताकि उचित प्रबंध मुमकिन हो। सांसद के आश्वासन के बाद दुकानदारों शिलापट्ट के आगे से हटें जिसके बाद शिलान्यास कार्यक्रम शुरू हुआ। इस दौरान विशेष रूप से बीजेपी नेता अंकित आनंद सहित बाज़ार कमिटी के पंकज मिश्रा, मनीष तिवारी, श्यामल गिरी, बाबला राय, महेश्वर जाना, बापी दास, अब्दुल फ़हीम, शक्ति, संजीव, नाडु रजवार, संटू साव, सूरज गोराई, अनूप जाना, मोहम्मद नौशाद, संटू कर्मकार सहित काफ़ी तादाद में हाट दुकानदार मौजूद रहें।

3 thoughts on “संभावित अतिक्रमण अभियान से भयक्रांत हाट दुकानदार एकजुट, अंकित आनंद की अगुआई में घोड़ाबंधा सड़क शिलान्यास से पहले सांसद को सौंपा ज्ञापन, मिला आश्वासन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अखिल झारखंड छात्र संघ ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा

Wed Dec 15 , 2021
जमशेदपुर: अखिल झारखंड छात्र संघ के बैनर तले उपायुक्त ,पूर्वी सिंहभूम को एक ज्ञापन सौपा गया ।  जिसमें निम्न मामलों की और ध्यान आकर्षित करवाया गया। क्या है मामला – अभी विद्यालयों में आरटीई के माध्यम से होने बाले नामांकन का समय है जिसके लिए शिक्षा गरीब परिवार के लोगो […]

You May Like

फ़िल्मी खबर