युद्धस्तर पर चल रहा लौचा पुल पर मिट्टी भराई का कार्य

124

किशनगंज:- लंबे इंतजार के बाद लौचा पुल निर्माण कार्य पूर्ण होते ही एप्रोच पथ का भी निर्माण कार्य तेज गति से होने लगा है। एप्रोच पथ के लिए मिट्टी भराई का कार्य युद्धस्तर पर हो रहा है। इससे पश्चिमी क्षेत्र के लोगों में उत्साह का माहौल है। लोगों को लगने लगा है कि शीध्र इस रास्ते से टेढ़ागाछ प्रखंड के साथ बहादुरगंज प्रखंड के नदी पार के पंचायतवासी आसानी से आवागमन कर सकेंगे। इस संबंध में चन्द्र गांव लौचा निवासी सनोवर आलम, फुलबरिया के अमित कुमार ने बताया कि लंबे इंतेजार के बाद लौचा पुल के निर्माण होने के बाद एप्रोच में मिट्टीकरण कार्य शुरू होने पर अब हमलोगों को उम्मीद जगी है कि बहुत जल्द इस महत्वपूर्ण मार्ग से आवागमन शुरू हो जाएगा। जिससे खासकर टेढागाछ प्रखंड वासियों को बरसात के दिनों में पलासी, जोकीहाट के रास्ते जिला मुख्यालय जाने की मजबूरी नहीं होगी। फिलहाल इस क्षेत्र के लोगों के आवाजाही के लिए पुल के एप्रोच पथ को चचरी पुल से जोड़ दिया गया है। ताकि कम से कम पैदल व बाइक सवार आसानी से आवाजाही कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मारवाड़ी कॉलेज परिसर में पौध रोपण से बढ़ेगी हरियाली

Fri Aug 2 , 2019
किशनगंज :- स्थानीय मारवाड़ी कॉलेज में गुरुवार को आयोजित 15 दिवसीय वन महोत्सव का उद्घाटन विधान पार्षद डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने चंदन का पौधा लगाकर किया। इस मौके पर विधान पार्षद ने कहा कि पौधा लगा देने से जिम्मेवारी पूरी नहीं हो जाती बल्कि पौधे का शिशु की तरह […]

You May Like

फ़िल्मी खबर