मारवाड़ी कॉलेज परिसर में पौध रोपण से बढ़ेगी हरियाली

35

किशनगंज :- स्थानीय मारवाड़ी कॉलेज में गुरुवार को आयोजित 15 दिवसीय वन महोत्सव का उद्घाटन विधान पार्षद डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने चंदन का पौधा लगाकर किया। इस मौके पर विधान पार्षद ने कहा कि पौधा लगा देने से जिम्मेवारी पूरी नहीं हो जाती बल्कि पौधे का शिशु की तरह लालन-पालन करना होगा और उसे सुरक्षित बड़ा करना होगा। उन्होंने वनों के क्षेत्र पदाधिकारी उमा नाथ दूबे को निर्देश दिया कि कॉलेज में 3000 पौधे को गैबियन के साथ समयबद्ध कार्यक्रम के तहत लगा दें। इस अवसर पर मौजूद श्री दुबे ने भी पौधा लगाया और कहा कि वन विभाग कॉलेज की चिन्हित जमीन पर शीघ्र 3000 पौधा लगाएगा। पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह के निर्देश पर कॉलेज में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पूर्णिया विवि द्वारा किशनगंज जिला में प्रतिनियुक्त वन महोत्सव के समन्वयक-सह-हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. सजल प्रसाद ने पौधरोपण के बाद कहा कि जिले के सभी चारों कॉलेजों में वन महोत्सव मनाया जा रहा है। गुरुवार को मारवाड़ी कॉलेज से इसकी शुरुआत हो गई। यहां वन विभाग के सहयोग से 3000 पौधरोपण का लक्ष्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हत्या कर शव को सुरयुग्गा बहियार में फेंका

Fri Aug 2 , 2019
पूर्णिया :- धमदाहा थाना क्षेत्र की विष्णुपुर पंचायत के सुंगठिया गाव से रविवार को गायब हुए हरिश्चन्द्र उराव का शव रविवार की रात सुरयुग्गा बहियार के समीप बरामद हुआ। शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि बड़ी बेरहमी से उसकी हत्या की गई है। पूरे शरीर पर जख्म […]

You May Like

फ़िल्मी खबर