शराबबंदी के लिए गए पुलिस पर हमला, जवाब में पुलिस का लाठीचार्ज, दर्जनों घायल

75

जमशेदपुर /आरा :बिहार के पिरो क्षेत्र के अगिआंव थाना अंतर गत तेलाढ गांव मे शराब बंदी के लिए हरिजन टोली मे लालबाबु राम को पकडने आयी पुलिस पर अंधा धुन महिलाओ ने पत्थरबाजी की। जिसे ,कई पुलिसकर्मी घायल हो गये ।जिसके कुछ देर बाद जिला से भारी मात्रा में पुलिसकर्मी आये और हरिजन टोली के महिला पुरूषो पर लाठीचार्ज किया ।
जिसमे दर्जनो लोग घायल हुए और एक ब्यक्ति भगवान पासवान को मार पीट मे मरा दिया । 15 लोगो को पुलिस गिरफ्तार कर ले गई ।दिन मे हजारो माले समर्थको ने अगिआॅव बाजार पुल पर 15 घंटा रोड जाम रखा ।गांव पुलिस छावनी मे तब्दील कर दी गई है ।
बाजार में सनाटा पड़ा हुआ था।

पिरो क्षेत्र के अगिआंव थाना अंतर गत तेलाढ गांव मे शराब बंदी के लिए हरिजन टोली मे लालबाबु राम को पकडने आयी पुलिस पर अंधा धुन महिलाओ ने पत्थरबाजी की जिसे ,कई पुलिसकर्मी घायल हो गये ।जिसके कुछ देर बाद जिला से भारी मात्रा में पुलिसकर्मी आये और हरिजन टोली के महिला पुरूषो पर लाठीचार्ज किया ।
जिसमे दर्जनो लोग घायल हुए और एक ब्यक्ति भगवान पासवान को मार पीट मे मरा दिया । 15 लोगो को पुलिस गिरफ्तार कर ले गई ।दिन मे हजारो माले समर्थको ने अगिआॅव बाजार पुल पर 15 घंटा रोड जाम रखा ।गांव पुलिस छावनी मे तब्दील कर दी गई है ।
बाजार में सनाटा पड़ा हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गोविंदपुर मंडल के सभी नव नियुक्त पदाधिकारी का स्वागत किया गया

Sat Dec 19 , 2020
जमशेदपुर : भाजपा गोविंदपुर मंडल कार्यालय में गोविंदपुर मंडल के सभी नव नियुक्त पदाधिकारी का स्वागत किया गया।उसमें मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष गुंजन यादव, महामंत्री राकेश सिंह, मंत्री पप्पू सिंह, जितेंद्र राय काभाजपा गोविंदपुर मंडल के अध्यक्ष पवन कुमार सिंह , जिला कार्यालय समिति सदस्य कमलेश सिंह के नेतृत्व […]

You May Like

फ़िल्मी खबर