भारतीय जन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चन्द्र पोद्दार संचार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलेंगे

2

जमशेदपुर : भारतीय जन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चन्द्र पोद्दार शीघ्र ही नई दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं । श्री पोद्दार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह नई दिल्ली में संचार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी से मिलेंगे । बताया कि केंद्रीय संचार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री को इ-मेल से एक पत्र दिनांक 13 – 09 – 2021 को भेजा गया था । यह पत्र सभी सोशल साइट्स से अश्लील सामग्री को हटवाने के संदर्भ में वार्ता के लिए समय देने हेतु भेजा था । बताया कि इस पर रेल मंत्रालय के फोन नंबर +911123381213 से दिनांक 13 अक्टूबर 2021 को फोन कर कहा गया कि मंत्री जी 14 अक्टूबर को अपराह्न 3:00 बजे मिलने के लिए समय दिए हैं । विदित हो कि संचार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी आई टी मिनिस्टर के अलावे रेल मंत्री भी हैं । श्री पोद्दार ने उन विभागीय स्टाफ को बताया कि टाटानगर से नई दिल्ली के लिए ट्रैन में 24 घण्टे लगते हैं और ट्रेन अब 14 तारीख को सुबह मिलेगी तो हम इन हालात में नई दिल्ली 14 ऑक्टोबर को अपराह्न 3:00 बजे कैसे पहुंच पाएंगे । श्री पोद्दार ने यह भी कहा कि उत्तम होगा कि मंत्री जी को बता दिया जाए कि कम से कम चार-पांच दिन पहले समय नियत किया जाए जिससे पोद्दार रेल टिकट बनवा कर नई दिल्ली मिलने हेतु पहुंच सके । कहा कि इस बात का जवाब विभाग के द्वारा अभी तक नहीं दिया गया है । श्री पोद्दार ने दिनांक 21 अक्टूबर 2021 को ट्विटर के माध्यम से मंत्री जी को ट्वीट कर और उसकी कॉपी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को देते हुए कहा कि 27 – 28 या 29 नवंबर को किसी भी समय अवश्य मिलने का समय दिया जाए । पोद्दार ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि 26 अक्टूबर को वे नई दिल्ली पहुंच रहे हैं , अतः इस बारे में सूचित किया जाए । कहा कि अभी तक इसका भी कोई रिप्लाई नहीं दिया गया है । कहा कि इस मामले पर हमने बार-बार मेल किया है तो संचार व सूचना प्रौद्योगिकी विभाग को चाहिए कि मेल करके ही जानकारी दे । कहा कि हम सभी सोशल साइट्स से सारी अश्लील सामग्री को हटवाने के लिए पिछले साल भर से प्रयासरत हैं । अनेकों बार ई-मेल से पत्र भेजे जा चुके हैं और ट्विटर के माध्यम से भी काफी कुछ लिखा जा चुका है । यह कार्य विभाग को स्वयं ही करवाना चाहिए । हम आवाज उठा रहे हैं और बात करना चाह रहे हैं तो समय नहीं दिया जाना दु:खद है । ऐसा प्रतीत होता है कि 14 अक्टूबर को मिलने के लिए जो समय फोन पर दिया गया था वह केवल खानापूर्ति थी । श्री पोद्दार ने इस पूरे प्रकरण पर अत्यंत ही दुख प्रकट करते हुए संचार मंत्री जी से निवेदन किया है कि देश की जनता के हित में समय देने की कृपा की जाए । पोद्दार ने कहा है कि अब वह नई दिल्ली तो पहुंचेंगे ही और 3 दिन तक संचार व सूचना प्रसारण मंत्री से मिलने का प्रयास करेंगे । अगर उन्हें मिलने नही दिया गया तो फिर इस पर विचार कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकेगी। यह जानकारी भारतीय जन महासभा के द्वारा जारी की गयी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है ।

2 thoughts on “भारतीय जन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चन्द्र पोद्दार संचार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलेंगे

  1. Struggling to Launch Your Online E-commerce Store?
    Missing out on potential sales and customers? Building a successful eCommerce site can be complex and time-consuming.
    Transform Your Business with Expert eCommerce Development at affordable prices!

    >> Benefits:
    > Customized Online Stores
    > Seamless User Experience
    > Boosted Sales and Conversions

    >> Ready to create an E-Commerce store? Start Today!
    Click here >> https://outsource-bpo.com/website/?src=m14dinratkhabar.in

    Don’t let eCommerce challenges hold you back. Launch a powerful online store with our expert eCommerce development services!

  2. Hello dinratkhabar.in,

    I would like to discuss SEO!

    I can assist in optimizing your website to reach the first page of Google, thereby increasing the leads and sales generated from your site.

    Note: I would be pleased to provide you with “Quotes,” “Proposals,” details of past work, “Our Packages,” and “Offers”!

    Bests Regards,
    Georgia – (Sr SEO consultant)
    http://www.GetOnGlobe.com

    Note: – If you’re not Interested in our Services, please send us “unsubscribe”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सेंसेक्स में तेज शुरुआत, 216 अंक बढ़कर खुला

Fri Oct 22 , 2021
मुंबई : आज शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 215.88 अंक की तेजी के साथ 61139.38 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 58.40 अंक की तेजी के साथ 18236.50 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,845 कंपनियों […]

You May Like

फ़िल्मी खबर