सेंसेक्स में तेज शुरुआत, 216 अंक बढ़कर खुला

1

मुंबई : आज शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 215.88 अंक की तेजी के साथ 61139.38 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 58.40 अंक की तेजी के साथ 18236.50 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,845 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 1,313 शेयर तेजी के साथ और 447 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 85 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले। इसके अलावा आज 84 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं और 3 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं 105 शेयर में आज सुबह से ही अपर सर्किट लगा है और 89 शेयर में लोअर सर्किट लगा है। 

निफ्टी के टॉप गेनर

एचडीएफसी का शेयर करीब 47 रुपये की तेजी के साथ 2,891.15 रुपये के स्तर पर खुला।

जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 12 रुपये की तेजी के साथ 686.25 रुपये के स्तर पर खुला।

ओएनजीसी का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 157.25 रुपये के स्तर पर खुला।

पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन का शेयर करीब 3 रुपये की तेजी के साथ 196.60 रुपये के स्तर पर खुला।

टाइटन कंपनी का शेयर करीब 28 रुपये की तेजी के साथ 2,423.55 रुपये के स्तर पर खुला।

निफ्टी के टॉप लूजर

एशियन पेंट्स का शेयर करीब 58 रुपये की गिरावट के साथ 2,943.85 रुपये के स्तर पर खुला।

हिन्डाल्को का शेयर करीब 7 रुपये की गिरावट के साथ 487.00 रुपये के स्तर पर खुला।

एचसीएल टेक का शेयर करीब 10 रुपये की गिरावट के साथ 1,201.10 रुपये के स्तर पर खुला।

टाटा स्टील का शेयर करीब 5 रुपये की गिरावट के साथ 503.50 रुपये के स्तर पर खुला।

इनफोसिस का शेयर करीब 13 रुपये की गिरावट के साथ 1,741.10 रुपये के स्तर पर खुला।

One thought on “सेंसेक्स में तेज शुरुआत, 216 अंक बढ़कर खुला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिले के नये ग्रामीण एसपी नाथू सिंह मीना ने ग्रहण किया पदभार संभाला

Fri Oct 22 , 2021
जमशेदपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिले में एएसपी के रूप में पदस्थापित नाथू सिंह मीना ने शुक्रवार को पदभार संभाल लिया। एएसपी नाथू सिंह मीना को प्रमोशन करने के बाद पूर्वी सिंहभूम जिले का नया ग्रामीण एसपी बनाया गया है। यह पदभार उन्हें जमशेदपुर के सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट की ओर […]

You May Like

फ़िल्मी खबर