बैंगलूरू : कन्नूर-बेंगलुरु एक्सप्रेस के 7 डिब्बे अहले सुबह करीब 3.50 बजे पटरी से उतर गए। बेंगलुरु डिवीजन के तोप्पुरी-सिवड़ी घंड में पहाड़ से बोल्डर (पत्थर) गिरने के कारण यह हादसा हुआ। हादसे के समय ट्रेन में करीब 2348 यात्री सवार थे, जानकारी के अनुसार किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रेल के पटरी से उतरने के बाद इसे ठीक करने की कवायद तेज हो गयी है। जैसे ही पटरी से ट्रेन उतरी सभी यात्री परेशान हो गये। जिसके बाद सभी यात्रियों को बस से उनकी मंजिल तक छोड़ने की तैयारी की गई और यात्रियों के लिए बस मुहैया कराया गया है। जंगल के रास्ते से चलकर यात्री सड़क तक पहुंचे जहां यात्रियों को घर ले जाने की पूरी व्यस्था कर दी गयी है।