मंदिर के पुजारी भावतोष शर्मा की निर्मम हत्या के बाद अभी तक हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं- सी एम को लिखा पत्र

3

जमशेदपुर: झारखंड ब्राह्मण शक्ति संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष डाँ पवन पाण्डेय एवं केन्द्रीय महासचिव अशोक पाण्डेय ने एक संयुक्त प्रेस विग्यप्ति जारी कर यह जानकारी दी गई कि संघ की ओर से झारखंड सरकार के माननीय मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कर बताया गया कि। सराईकेला खरसावां जिले के चौका मे कांड्रा निवासी और एक मंदिर के पुजारी भावतोष शर्मा का चौका कांड्रा मुख्य सडक मार्ग के मातकमडीह के समिप बडी बेहरहमी से पत्थर से कुचल कर निर्मम हत्या कर दिया गया। लेकिन अभी तक हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हुई हैं।और जिला प्रशासन की ओर से आरोपी को विक्षिप्त बताया जा रहा है। संघ जानना चाहती है कि ऐसे विक्षिप्त हत्यारे को समाज में खूले आम घूमने की छूट कैसे दी गई है। अविलम्ब इसकी गिरफ्तारी होनी चाहिए। क्योंकि ऐसे घटनाओं से सामाजिक सदभावना बिगड़ने का सबसे ज्यादा खतरा रहता है। प्रशासन को यह बात नहीं भूलनी चाहिए। क्योंकि इस निर्मम हत्या से पूरा ब्राह्मण समाज मर्माहत है और बहुत और समाज में बहुत ही आक्रोश व्याप्त हैं। क्योंकि सदा दूसरों की कल्याण की कामना करनेवाले और भलाई सोचने वाले और लोगों के लिए भगवान से प्राथना करनेवाले और अपने संस्कृति की विरासत को आगे बढाने में लगे रहने वाले व्यक्ति की इस प्रकार निर्ममतापूर्वक हत्या समाज को सोचने के लिए किसी भी सभ्य समाज को विवश करती हैं। और प्रशासन के सामने एक प्रश्नचिन्ह खडी करती है। संघ का एक प्रतिनिधि मंडल सराईकेला खरसावां के पूलिस अधिक्षक महोदय से मिलकर समाज की भावना से अवगत कराने का काम करेगी। और प्रशासन से यह मांग करेगी कि अच्छे और जल्द से जल्द परिणाम देने वाले पदाधिकारियों को ही जिले में थाना का प्रभारी बनाया जाए। ताकि अपराधियों को अपराधिक घटनाओ को अंजाम देने से पहले 100 बार सोचना पडे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नववर्ष को लेकर राज्य सरकार के गाइडलाइन से कराया अवगत

Tue Dec 29 , 2020
जमशेदपुर: कोरोना के मद्देनजर नववर्ष के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन पर रोक, हुड़दंगियों पर रहेगी जिला प्रशासन की नजर, रात 10 बजे के बाद लाउड म्यूजिक बजाना मना रहेगा। होटल/रेस्तरां/कम्युनिटी हॉल आदि में पूरी क्षमता के 50 फीसदी लोग ही एक साथ हो सकेंगे कोरोना संक्रमण से बचाव […]

You May Like

फ़िल्मी खबर