कदमा स्ट्रेट माइल रोड में दुकानों को हटाने पहुंचे जुस्को जीएम, दुकानदारों ने किया विरोध

120

जमशेदपुर: जमशेदपुर के कदमा स्ट्रेट माइल रोड के बगल मे लगने वाले दुकानों के दुकानदार आज सुबह उपायुक्त को टाटा स्टील द्वारा दुकान ना हटवाने के संबंध में ज्ञापन सौंपने गए थे। मगर अभी जुस्को के जीएम धनंजय मिश्रा जुस्को कर्मचारियों के साथ दुकानों को हटाने पहुंचे। दुकानदारों ने धनंजय मिश्रा का भारी विरोध करते हुए उनसे उलझ पड़े । साथ ही दुकान ना हटाने की बात कही। दुकानदारों का कहना है पिछले 25 – 30 वर्षों से वे लोग इस जगह दुकान लगाते आ रहे हैं और अचानक से प्रशासन उन्हें हटाने लगी। अगर उन्हें दुकान हटाना पड़ा तो वे अपने परिवार के साथ सड़क पर आ जाएंगे। लगभग 400 परिवारों का रोजी रोटी इन्हीं दुकानों से चलता है। कोरोना काल के बाद दुकानदारों की हालत पहले से ही खराब है। कांग्रेस कार्यकर्ता और बन्ना गुप्ता के समर्थकों ने दुकानदारों का साथ दिया। धनंजय मिश्रा ने चेतावनी देते हुए दुकानदारों को कहा कल तक अपना अपना दुकान हटा ले अन्यथा उन्हें बल प्रयोग करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुधीर महतो को दी गई श्रद्धांजलि

Fri Jan 22 , 2021
जमशेदपुर: जमशेदपुर के रहने वाले ,झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष स्वर्गीय सुधीर महतो के पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन! यह बातें झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता गुरमीत सिंह गिल ने कही।स्वर्गीय सुधीर महतो के पुण्यतिथि में कदमा उलियाँn स्थित शहीद निर्मल महतो स्टेडियम मैं स्वर्गीय सुधीर महतो […]

You May Like

फ़िल्मी खबर