जमशेदपुर। बिरसानगर
साप्ताहिक बाजार में टुसू पर्व के कार्यक्रम चल रहा था । इसी बीच सुकेश मुखी मंच पर बैठे लोगों को गाली गलौज करने लगा तथा तरन्त मंच पर लगा कुर्सी को उठा पटक कर हंगामा एवं हमला करने लगा। जाते जाते टेल्को थाना के गस्ती गाड़ी पर पथराव किया गया था। जिससे पुलिस पदाधिकारी को चोट भी आई थी, इस संबंध में बिरसा नगर थाना कांड संख्या 06/23 दिनांक 17/01/23 धारा147/148/149/341/323/427/307/504/506 भादवी दर्ज किया गया । कांड में छापेमारी के क्रम में प्राथमिकी अभियुक्त सुकेश मुखी पिता स्वर्गीय गोपाल मुखी को पुलिस गिरफ्तार कर न्याय की हिरासत में पुलिस ने भेज दिया है।घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन संख्या JH05DF 2654 को जप्त किया गया।