* सप्ताह में चार दिन टाटानगर से छपरा और चार दिन छपरा से टाटानगर के लिए खुलेगी
* आदित्यपुर, गम्हरिया व सीनी में नहीं रुकेगी ट्रेन
जमशेदपुर : टाटा-छपरा एक्सप्रेस को दीपावली और छठ के लिए चलाने का निर्णय सोमवार को ले लिया गया है। यह ट्रेन टाटानगर से छपरा के बीच पांच नवंबर से दाे दिसंबर तक अप-डाउन में 15 ट्रिप लगाएगी। ट्रेन में 20 कोच होंगे। ट्रेन नंबर 18181 टाटानगर से रात 9.25 बजे खुलेगी, जो दूसरे दिन शाम 4.25 बजे छपरा पहुंचेगी। सप्ताह में चार दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को टाटानगर से खुलेगी।
ट्रेन नंबर 18182 छपरा से टाटानगर के लिए सात नवंबर से दाे दिसंबर के बीच सप्ताह में चार दिन बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को चलेगी। राज्य सरकार द्वारा जारी पूर्व की गाइडलाइन के मुताबिक टाटा-छपरा एक्सप्रेस अप व डाउन दोनों ओर से आदित्यपुर, गम्हरिया व सीनी में नहीं रुकेगी। बिहार जाने वाले यात्री टाटा-छपरा एक्सप्रेस और दक्षिण बिहार एक्सप्रेस को चालू करने की मांग कर रहे थे।